Naval Dockyard Recruitment 2019: नेवल डॉकयार्ड ने नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग में नामांकन के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates 05 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले Official Website के माध्यम से इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.
नेवल डॉकयार्ड ने इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर (जनरल), आर एंड ए / सी, मैकेनिक, वेल्डर (गैस & इलेक्ट्रिक), कारपेंटर, फाउंड्री मैन, मैकेनिक (डीजल), शीट मेटल वर्कर, पाइप फिटर ट्रेड्स के लिए यह Notification जारी किया है.
वैसे Candidates जिन्होनें कम से कम 65% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में ITI परीक्षा पास की हो वे इन पोस्टों के लिए Apply कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Online Apply करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2019
Offline Application जमा करने की अंतिम तिथि - 12 दिसंबर 2019
रिक्ति विवरण:
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग ट्रेड (एक वर्ष का प्रशिक्षण)
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
- फिटर
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
- मशीनिस्ट, पेंटर (जनरल)
- आर एंड ए / सी मैकेनिक
- वेल्डर (गैस & इलेक्ट्रिक)
- कारपेंटर
- फाउंड्री मैन
- मैकेनिक (डीजल)
- शीट मेटल वर्कर
- पाइप फिटर
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
Candidates को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
संबंधित ट्रेड में कुल 65% अंकों के साथ ITI एग्जामिनेशन (प्रोविसिओनल नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट स्वीकार्य) उत्तीर्ण होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स : India Post, NIRD, भेल एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
क्लिक करें | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
DLW रेलवे भर्ती 2019: 374 अप्रेंटिस पोस्टों के लिए करें अप्लाई
WBPSC भर्ती 2019: 200 फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पोस्टों के लिए करें अप्लाई
अंडमान एवं निकोबार प्रशासन भर्ती 2019: 138 वोकेशनल टीचर एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates 05 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले Website-www.apprenticeship.gov.in के माध्यम से इन पोस्टों के लिए Online Apply कर सकते हैं और अपने ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट को अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ 12 अगस्त 2019 तक विशाखापट्टनम के नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल के पते पर भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation