नेशनल सेंटर फॉरसस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट (एनसीएससीएम), चेन्नई ने प्रोजेक्ट वैज्ञानिक और प्रोजेक्ट सहायक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 08 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल सेंटर फॉरसस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट (एनसीएससीएम) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार का एक स्वायत्त केंद्र है, जिसका उद्देश्य तटीय और समुद्री क्षेत्र प्रबंधन के लिए एक विश्वस्तरीय संस्थान बनना है. केंद्र अन्ना विश्वविद्यालय कैंपस, चेन्नई में स्थित है. अन्ना विश्वविद्यालयकैंपस, चेन्नई को केंद्र में रखते हुए चौदह संस्थानों ने एनसीएससीएम के साथ एक संघ बनाया है. अत: एनसीएससीएम, चेन्नई में नौकरी करना गर्व की बात समझा जाता है. पात्र अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे इन पदों के संबंध में आगे की जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.ncscm.res.in/index.php पर दृष्टि बनाए रखें.
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी वांछित पदों के अनुसार दो अलग तिथियों को वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. वॉक-इन इंटरव्यू 10 और 11 अप्रैल 2017 को प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. विधिवत भरे हुए आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2017 है.
विज्ञापन संख्या : एचआर 02 / 2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 08अप्रैल 2017
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
प्रोजेक्ट वैज्ञानिक Iके पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से जियो इन्फॉर्मेटिक्स/रिमोट सेंसिंग/जीआईएस/स्टेटिस्टिकल सॉफ्टवेयर में स्नातकोत्तर डिग्री या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/मरीनसाइंस/लाइफ साइंस/मरीन बायोलॉजी/इन्वायरनमेंटल साइंसेज/मरीन कैमिस्ट्री में स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट एसोसिएटI, I व III के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से मरीन साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री या विज्ञान में स्नातक डिग्री याजियो इन्फॉर्मेटिक्स/सिविल इंजीनियरिंग/नेचुरल साइंस/जियो इन्फॉर्मेटिक्स/रिमोट सेंसिंग/जीआईएस/स्टेटिस्टिकल सॉफ्टवेयर/जियोलॉजी/कार्टोग्राफी/सर्वेयिंग में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए.
प्रोजेक्ट सहायक I के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस/इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या समकक्ष अथवा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या एचसीएस में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु-सीमा :
प्रोजेक्ट वैज्ञानिक : 45 वर्ष से कम.
प्रोजेक्ट एसोसिएट : 35 वर्ष से कम.
प्रोजेक्ट सहायक : 30 वर्ष से कम.
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट उपलब्ध कराई जाएगी.
चयन-प्रक्रिया :
इन पदों के लिए चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. पात्र 10 और 11 अप्रैल 2017 को प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. वॉक-इन इंटरव्यू का स्थान नेशनल सेंटर फॉरसस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट, कूडल बिल्डिंग, अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस, चेन्नई– 600025 होगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में www.ncscm.res.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2017 है.
विस्तृत अधिसूचना
Official रोजगार समाचार (25-31 मार्च) 2700+ वेकेंसी: रक्षा, रेलवे, BSNL, DRDO व अन्य
रक्षा मंत्रालय में जेआरएफ पदों के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन
एम्स, भुवनेश्वर में फैकल्टी (ग्रुप-ए) के 178 पदों के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन
10वीं पास हैं तो डाक विभाग में है नौकरी, 25 मई के पहले करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation