इस सप्ताह के रोजगार समाचार (25-31 मार्च) में कुछ और नै नौकरियों को अपडेट किया गया है जिसके साथ ही इस सप्ताह के रोजगार समाचार में अब लगभग 1100+ रिक्तियां उपलब्ध हो गई है. कई प्रतिष्ठित सरकारी संगठनों ने अलग-अलग पदों के लिए इन रिक्तियों का घोषणा किया है.
टेक्नोलॉजी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने वैज्ञानिकों और निदेशक / उप सचिव के 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. रिसर्च के अवसर तलाशने वाले योग्य उम्मीदवार 21 अप्रैल 2017 (शाम 05:00 बजे) तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
वहीँ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने डायरेक्ट जेटीओ (टी) जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 2510 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन गेट 2017 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार 06 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भी 7 एक्टुरियल अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
IRCON ने एजीएम, डीजीएम, जूनियर इंजीनियर और अन्य सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषयों के 112 पदों पर भर्ती के लिए उपयुक्त विषय में अनुभव रखने वाले इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से आवेदन आमंत्रित किये हैं.
छावनी बोर्ड का कार्यालय, बेलागवी सेकंड डिवीजन क्लर्क के 2 पदों पर भर्ती कर रहा है. इच्छुक आवेदक 3 अप्रैल 2017 तक इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.
डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन ने जूनियर रिसर्च फेलो एवं रिसर्च एसोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन पदों पर भर्ती हेतु 6 एवं 7 अप्रैल 2017 को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय, ग्रेनेडियर रिकॉर्ड्स, जबलपुर लोअर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 8 पदों पर भर्ती कर रहा है. इच्छुक आवेदक अख़बार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (25 अप्रैल 2017) इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत HQ BEG & Centre Roorkee ने एलडीसी, स्टोरकीपर, कुक एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 अप्रैल 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
रोजगार समाचार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का एक साप्ताहिक प्रकाशन है जिसे, हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी व कई अन्य भाषाओं में प्रकाशित किया जाता है.
इस सप्ताह के लेटेस्ट रोजगार समाचार (25-31 मार्च) के लिए नीचे दी गयी सारणी देखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation