नेपा लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर/ऑफिसर (फाइनेंस एवं एकाउण्टस) एवं असिस्टेंट मैनेजर/आॅफीसर (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन 02 फरवरी 2017 को या पहले भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 02 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण -
- असिस्टेंट मैनेजर/ ऑफिसर (फाइनेंस एवं अकाउण्टस) - 02 पद
- असिस्टेंट मैनेजर/ ऑफिसर (सिविल) - 01 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
- असिस्टेंट मैनेजर/ ऑफिसर (फाइनेंस एवं अकाउण्ट्स) - उम्मीदवार को सीए/सीएमए किया होना चाहिए.
- असिस्टेंट मैनेजर/ ऑफिसर (सिविल) - न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल/ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक होना चाहिए.
आयु सीमा -
इस पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है.
आवेदन शुल्क -
उम्मीदवार को डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में रूपए 300/- का भुगतान करना होगा जो नेपा लिमिटेड के पक्ष में नेपानगर (म.प्र.) को देय हो.
आवेदन कैसे करें -
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को उपयुक्त दस्तावेजों के साथ 02 फरवरी 2017 को या पहले मैनेजर (पी एवं ए), नेपा लिमिटेड, नेपानगर, जिला-बुरहानपुर मध्य प्रदेश - 450221 पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation