नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम), छत्तीसगढ़ ने कंसल्टेंट नर्सिंग,डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सीनियर सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट सहित कुल 96 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2018
पदों का विवरण
स्टेट लेवल
कंसल्टेंट नर्सिंग-01
लैब सुपर वाईजर स्टेट लेवल-01
लेबोरेटरी टेक्निशियन स्टेट लेवल-04
प्रोग्राम एसोसिएट-आईइसी/ बीसीसी-01
सीनियर सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट-10
स्टेट कंसल्टेंट रूटीन इम्युनाइजेशन-01
डिस्ट्रिक्ट लेवल
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अकाउंट—04
कंसल्टेंट-एनवीबीडीसीपी -03
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर-डाटा-03
कंसल्टेंट एनएलइपी-03
कंसल्टेंट-एपिडेमोलोजिस्ट-आईडीएसपी-20
कंसल्टेंट-आरएमएनसीएच-18
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अर्बन-01
कंसल्टेंट-एनटीसीपी-08
कंसल्टेंट-फाइनेंस लोजिस्टिक-04
कंसल्टेंट-एनसीडी-10
कंसल्टेंट-02
कंसल्टेंट-पीसीपीएनडीटी-02
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
कंसल्टेंट नर्सिंग-
- एम एससी कम्युनिटी नर्सिंग या बी एससी नर्सिंग
- हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटशन/ हेल्थ मैनेजमेंट में एमबीए होनी चाहिए
- एमएस ऑफिस की जानकारी होनी चाहिए
- हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग कर सकने की क्षमता होनी चाहिए.
लैब सुपर वाईजर स्टेट लेवल-
- बी एससी सी बायो टेक्नोलोजी (रेगुलर) होनी चाहिए साथ ही डीएमएलटी होनी चाहिए
- या माइक्रोबायोलोजी में बी एससी तथा डीएमएलटी या समकक्ष योग्यता.
- सम्बंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
लेबोरेटरी टेक्निशियन स्टेट लेवल-
- इंटरमेडिएट पास होना चाहिए तथा डिप्लोमा होना चाहिए या
- मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलोजी में सर्टिफाइड कोर्स होना चाहिए या समकक्ष योग्यता.
अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
उम्र सीमा: 01 जनवरी 2018 को न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए, उम्र सीमा में मिलने वाले आरक्षण और अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा/स्क्रीनिंग और उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cghealth.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त 2018 तक कर सकते हैं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation