नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (एन आईएम एच ए एन एस) ने सीनियर साइंटिस्ट ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 8 मार्च 2017 तक आवेदन भेज सकते हैं.
अदिसूचना विवरण:
NIMH/SHS-B/NKC/Various/Noti/2016-17
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 मार्च 2017
पदों का विवरण:
- सीनियर साइंटिस्ट ऑफिसर– 01 पद
- प्रोग्राम मैनेजर (क्लीनिकल सीयक्लोजिस्ट) – 01 पद
- आईटी प्रोग्रामर– 01 पद
- डिस्टेंस लैर्निंग कोऑर्डिनेटर – 01 पद
- ऑफिस असिस्टेंट – 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
B.E. / B. Tech./ MBBS या सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार “डायरेक्टर, एनआईएमएचएएनएस, पी.बी. नं.2900, डी.आर.कॉलेज पोस्ट, होसुर रोड. बेंगलुरू – 560029” के पते पर या vlc@nimhans.ac.in, vkn.nimhans@gmail.com पर 8 मार्च 2017 को शाम 04:30 बजे तक ईमेल भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation