राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय (NLU), लखनऊ ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य 08 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 28 मई 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण: सूचना सं.: I / 2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 मई 2017
NLU, लखनऊ में पदों का विवरण:
कुल पद: 08
• प्रोफेसर (पर्यावरण कानून, बौद्धिक संपदा कानून, अन्य): 03 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर (कानून): 04 पद
• सहायक प्रोफेसर (कानून): 01 पद
NLU, लखनऊ में प्रोफेसर एवं अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता वर्ष 2010 और समय-समय पर निर्धारित यूजीसी के मानदंडों के अनुसार होगी उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.rmlnlu.ac.in/ का संदर्भ लेने की सलाह दी जाती है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह पढ़ें.
NLU, लखनऊ में प्रोफेसर एवं अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार / लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
NLU, लखनऊ में प्रोफेसर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपने प्रमाण-पत्रों, प्रमाण पत्रों की स्वयं-साक्षांकित प्रतियों और रु. 500 / - (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडीएस के मामले में 250 / - रुपये) के आवेदन शुल्क के अपने आवेदन फॉर्म, 'डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ के पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 मई 2017 है.
NLU, लखनऊ भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना
KPSC में गजेटेड प्रोबेशनर के 401 पदों के लिए 12 जून तक करें आवेदन
देश सेवा का मौका: सेना में 1500+ नौकरियां, 10वीं पास के लिए भी है ढेरों अवसर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation