नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एवं ज्यूडीशियल एकेडेमी (एनएलयूजेए), असम ने रिसर्च एसोसिएट एवं असिस्टेंट के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 31 दिसम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण :
विज्ञापन सं - एनएलयूजेएए/ईएसटीटी/भर्ती/यूएफएस/2016, दिनांक - दिसम्बर 09, 2016
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 दिसम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण:
- रिसर्च असिस्टेंट - 05 पद
- रिसर्च एसोसिएट - 05 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
- रिसर्च असिस्टेंट - भारतीय विश्वविद्यालय से कानून में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि स्तर, या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि. कार्य का न्यूनतम 2 वर्ष का शिक्षण/शोध अनुभव. कम्प्यूटर के साथ कार्य करने में प्रवीणता और समस समय पर सरकार द्वारा निर्धारित आनलाइन पत्राचार या एमएस-सीआईटी प्रमाणपत्र.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं जिसे वेबसाइट http://www.nluassam.ac.in द्वारा या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एवं ज्यूडीशियल एकेडेमी, असम, एनईजेओटीआई बिल्डिंग, भोलानाथ मंदिर पथ, बी.के.ककटी रोड, उलूबारी, गुवाहाटी - 781007, असम पर भेजें. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2016 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation