ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड(ओएनजीसी) ने सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और आईटी एंड ईएसएम के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं : डीएलएच/ एप्रेंटिस/ 01 / 2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने की अंतिम तिथि :15 मार्च 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•सेक्रेटेरियल असिस्टेंट : 21पद
•इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक : 04 पद
•इलेक्ट्रीशियन: 04 पद
•आईटी एंड ईएसएम: 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिकयोग्यता:
- सेक्रेटेरियल असिस्टेंट : 10+2 शिक्षा-प्रणाली के अंतर्गत 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो (कला/वाणिज्य/विज्ञान में 3-वर्षीय डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी).
- इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक : 10+2 शिक्षा-प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होऔर इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
- इलेक्ट्रीशियन: 10+2 शिक्षा-प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान और गणित विषयों के साथ 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होऔरइलेक्ट्रीशियन के ट्रेडमें ट्रेडसर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
- आईटी एंड ईएसएम: 10+2 शिक्षा-प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होऔर इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक(या) आईटी ईएसएम में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
आयु-सीमा :
सामान्य : 14-21 वर्ष.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थियों को पहले एप्रेंटिसेज हेतु नामांकन करने के लिए वेब-पोर्टल http://apprenticeship.gov.in पर पंजीकरण करना होगा. उन्हें उक्त वेबसाइट से इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप डाउनलोड कर आवेदन-पत्र भरना होगा और समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन-पत्र उप महाप्रबंधक (एचआर)–आई/सी एचआरईआर, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, द्वितीय तल, टावर–ए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऊर्जा भवन, 5, नेल्सन मंडेला मार्ग, वसंत कुंज, नई दिल्ली-110070 को भेजना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation