पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), कृषि बायोटेक्नोलॉजी स्कूल ने जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) और रिसर्च एसोसिएट के पदों की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का कार्यक्रम घोषित किया है. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 13 जनवरी 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :12 जनवरी 2017
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि :13 जनवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- रिसर्च एसोसिएट/रिसर्च फेलो – 01 पद
- जूनियर रिसर्चफेलो (जेआरएफ) – 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- रिसर्च एसोसिएट/रिसर्चफेलो :न्यूनतम 50% अंकों के साथ कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक. न्यूनतम 65% अंकों के साथ सोशलसाइंस/एग्रोनॉमी में एमएससी.सोशलसाइंस/एग्रोनॉमी में पीएचडी.
- जूनियर रिसर्चफेलो (जेआरएफ) : न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीएससी. न्यूनतम 65% अंकों के साथ बायोटेक्नोलॉजी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/मॉलिक्यूलर जिनेटिक्स/प्लांट ब्रीडिंग और जिनेटिक्स में एमएससी.
आवेदन-शुल्क :
आवेदकों को कंपट्रोलर, पीएयू के पक्ष में लुधियाना में देय डिमांड ड्राफ्ट के रूप में रु.200/- का भुगतान करना होगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन-पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 जनवरी 2017 तक भेज सकते हैं और 13 जनवरी 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation