पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च (पीजीआइएमईआर), चंडीगढ़ ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स), रायबरेली, उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं डिप्टी मेडिकल सुप्रींटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन संख्या - पीजीआइ/आरसी/2018/ 091/5475
महत्वपूर्ण तिथि
• चालान फॉर्म डाउनलोड आरंभ होने की तिथि– 24 सितंबर 2018
• चालान फॉर्म डाउनलोड समाप्त होने की तिथि–06 अक्टूबर 2018
• बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 2018
• ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट-आउट लेने की अंतिम तिथि - 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर 1 बजे तक
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर - 8 पद
• जनरल मेडिसीन- 2 पद
• ऑब्सटेट्रिक्स एवं गायनेकोलॉजी - 1 पद
• ऑप्थाल्मोलॉजी - 1 पद
• आर्थोपेडिक्स - 1 पद
• पीडियाट्रिक्स - 2 पद
• रेडियो डायग्नोसिस - 1 पद
डिप्टी मेडिकल सुप्रींटेंडेंट - 1 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:
• असिस्टेंट प्रोफेसर – भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूचि या तृतीय अनुसूचि के दूसरे हिस्से में सम्मिलित मेडिकल योग्यता (जो उम्मीदवार तृतीय अनुसूचि के दूसरे हिस्से के अनुसार योग्यता रखते हैं उन्हें इस अधिनियम की सेक्शन 13 के सब-सेक्शन 3 के अनुसार शर्तों को भी पूरा करना होगा) और सम्बन्धित स्पेशियलाइजेशन में मान्यता प्राप्त एमडी/एमएस या समकक्ष योग्यता. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में सम्बन्धित स्पेशियलाइजेशन में कम से कम तीन वर्ष का टीचिंग और/या रिसर्च का अनुभव जो कि एमडी/एमएस डिग्री उत्तीर्ण होने के बाद होना चाहिए.
• डिप्टी मेडिकल सुप्रींटेंडेंट - भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूचि या तृतीय अनुसूचि के दूसरे हिस्से में सम्मिलित मेडिकल योग्यता (जो उम्मीदवार तृतीय अनुसूचि के दूसरे हिस्से के अनुसार योग्यता रखते हैं उन्हें इस अधिनियम की सेक्शन 13 के सब-सेक्शन 3 के अनुसार शर्तों को भी पूरा करना होगा) और सम्बन्धित स्पेशियलाइजेशन में मान्यता प्राप्त एमडी/एमएस या समकक्ष योग्यता. भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एमडी (हॉस्पिटल ऐडमिनिस्ट्रेशन)/ एमएचए या किसी क्लिनिकल स्पेशियालिटी में एमडी/एमएस के साथ न्यूनतम 200 बेड वाले हॉस्पिटल में हॉस्पिटल ऐडमिनिस्ट्रेशन में तीन वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा
• असिस्टेंट प्रोफेसर - 50 वर्ष
• डिप्टी मेडिकल सुप्रींटेंडेंट - 21 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 13 अक्टूबर 2018 तक इस पते पर भेजें – ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (रिक्रूटमेंट शेल), पीजीआइएमईआर, सेक्टर-12, चंडीगढ़- 160012.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation