पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पृथ्वी विज्ञान विभाग ने साइंटिस्ट एवं टेकनिकल असिस्टेंट के 02 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 मई 2017
पदों का विवरण -
- साइंटिस्ट - 01 पद
- टेकनीकल असिस्टेंट - 01 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
- साइंटिस्ट - रेडियोजनिक आइसोटोप भूविज्ञान/ जिओकैमिस्ट्री के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य के साथ पीएच.डी.
- टेकनीकल असिस्टेंट - भूविज्ञान/ एप्लाइड भूविज्ञान/ समुद्री भूविज्ञान में एम.एससी.
आयु सीमा -
- साइंटिस्ट - 35 वर्ष
- टेकनीकल असिस्टेंट - 30 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार होगी.
चयन प्रक्रिया -
पांडिचेरी विश्वविद्यालय में चयन समिति के समक्ष पेश होने के लिए लघु सूचीबद्ध आवेदकों को आमंत्रित किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
सादे कागज़ पर प्रार्थना पत्र के साथ बायोडाटा को 31 मई 2017 या पहले प्रो. एस.बालाकृष्णन, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, ईमेलsbala.esc@pondiuni.edu.in पर पहुंच जाना चाहिए।
सीपीसीएल में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य 56 पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है? तो 30 जून के पहले करें आवेदन
DTCP, आंध्र प्रदेश में डिप्लोमा एपेंटिस के 252 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation