प्रसार भारती ने प्रतिनियुक्ति आधार पर प्रशासनिक पदों के डिप्टी डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिवस के अन्दर (16 जून 2017) तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन पत्र की प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिवस के अन्दर
रिक्तियों के विवरण -
• प्रशासन के डिप्टी डायरेक्टर - 9 पद
योग्यता मानदंड -
केन्द्रीय सरकार/ स्वायत्त संगठन/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के अधीन अधिकारी जो कि केन्द्रीय सरकार के नियमों/ मानदंडों/ प्रक्रियाओं का पालन करते हैं तथा मूल संवर्ग/विभाग में नियमित आधार पर समान पद धारण करते हैं, या मूल संवर्ग/ विभाग में वेतन बैंड - 3 रूपए 15,600-39,100 + जीपी रूपए 5,400 (पूर्व संशोधित) (आईडीए प्रारूप में रूपए 24900-50500) में दो वर्ष नियमित सेवा की हो और केन्द्रीय सरकार/ मंत्रालय/ विभाग/ स्वायत्त संगठन में सचिवीय अभ्यास, नियमों और विनियमों और उनके अनुप्रयोगों के व्यवहारिक अनुभव रखने वाले हों.
आयु सीमा -
56 वर्ष से कम नहीं
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आावश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिवस के अन्दर डिप्टी डायरेक्टर (पीबीआरबी), प्रसार भारती सेक्रेट्रिएट, कोपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली - 110001 पर भेजें.
MPPHSCL द्वारा 07 मैनेजर प्रोक्योरमेंट समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, शीघ्र करें आवेदन
ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर एवं मैनेजर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation