प्रसार भारती ने प्रतिनियुक्ति आधार पर एडीशनल डायरेक्टर जनरल (प्रोग्राम) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिवस के अन्दर (1 अप्रैल 2017) तक आवेदन कर सकते हैं.
एडीशनल डायरेक्र के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार केन्द्र सरकार/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/ स्वायत्त निकाय के अंतर्गत समान पद धारण करने वाला अधिकारी होना चाहिए जो मूल कैडर/विभाग में नियमित आधार पर हो या वेतनमान- 4 रूपए (37,400-67,000) + ग्रेड वेतन रूपए 8,700/- (पूर्व संशोधित) या वेतनमान 4 (रूपए 15,600+39,100/-) में 8 वर्ष की संयुक्त सेवा + ग्रेड वेतन रूपए 8,700/- (पूर्व संशोधित) एवं वेतनमान - 3 (रूपए 15,600-39,100/-) + ग्रेड वेतन रूपए 7,600/- (पूर्व संशोधित) पर उम्मीदवार मूल कैडर/विभाग में हो और शिक्षा, संस्कृति, टेलीविज़न, रेडियो, फिल्म, कार्यक्रम निर्माण या दृश्य या श्रव्य प्रभाव के साथ प्रचार के क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त हो जिसमें प्रशासन और संगठन में 5 वर्ष का अनुभव शामिल है.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ डिप्टी डायरेक्टर (पीबीआरबी), कमरा नं. 805, प्रसार भारती सचिवालाय प्रसार भारती हाउस, टावर सी, मण्डी हाउस काम्प्लेक्स, कोपेरनिकस मार्ग, नई दिल्ली पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिवस के अन्दर (1 अप्रैल 2017) पर भेजें.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिवस के अन्दर (1 अप्रैल 2017)
प्रसार भारती रिक्तियों का विवरण
पद का नाम - एडीशनल डायरेक्टर जनरल (प्रोग्राम)
पद की संख्या - 3 पद
आयु सीमा - 56 वर्ष से अधिक नहीं
कोचीन पोर्ट ट्रस्ट ने इंजीनियरिंग सहायक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए
ओडिशा में सीनियर रेसिडेंट समेत 51 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ओएनजीसी ने 4 इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, मैकेनिक डीजल और अन्य पदों के लिए निकाली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation