इंडियन रेलवे भारत का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जो देश में एक कोने से दूसरे कोने तक चारों ओर फैला हुआ है, इसके साथ ही रेलवे देश का सबसे बड़ा जॉब प्रोवाइडर भी है. देश के लगभग सभी हिस्सों में रेल नेटवर्क की मौजूदगी की वजह से रेलवे के सुचारू रूप से संचालन के लिए बड़ी संख्या में एम्प्लोइज की आवश्यकता होती है, जिसके लिए रेलवे (आरआरबी) समय-समय पर अपने सभी विभागों में स्टाफ की भर्ती करता रहता है. रेलवे की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इंजीनियरिंग मेडिकल डिग्री धारकों से लेकर आठवीं/दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए भी जॉब यहाँ रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं.
ग्रुप ए और ग्रुप बी पद
रेलवे में पदों को विभिन्न ग्रुप्स में रखा गया है. भारतीय रेलवे में ग्रुप ए और ग्रुप बी के जॉब्स ऑफिसर ग्रेड के अन्तर्गत आते हैं. इन पदों पर भर्ती सिविल सर्विस एक्जामिनेशन / इंजीनियरिंग सर्विस एक्जामिनेशन / कंबाईंड मेडिकल एक्जामिनेशन, आदि के माध्यम से की जाती है. इसके अलावा ग्रुप सी और ग्रुप डी के तहत स्टाफ की भर्ती रेलवे के विभिन्न बोर्ड के माध्यम से की जाती है. जहाँ तक ग्रुप बी की बात है तो रेलवे के ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए कोई स्पेशल परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है, यहाँ अधिकतर ग्रुप सी के स्टाफ को वरिष्ठता के अनुरूप प्रोन्नत करके नियुक्ति प्रदान की जाती है.
ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पद
रेलवे में अधिकतर बड़ी संख्या में और अक्सर निकलने वाले पदों के बारे में बात की जाए तो उनमें प्रमुख तौर पर रेलवे अपरेंटिस, एएसएम, एएलपी, टेक्निशियन, टीटीई या टीसी, पैरा मेडिकल पदों के साथ-साथ विभिन्न कोटा जैसे- स्पोर्ट्स कोटा, कल्चरल कोटा, स्काउट्स और गाइड कोटा आदि के पद आते हैं. इन पदों के लिए रेलवे बोर्ड समय समय पर आवश्यकता के अनुसार भर्ती करता रहता है. यह पद अधिकतर ग्रुप सी और ग्रुप डी के तहत आते हैं.
• रेलवे में अपरेंटिस, ASM, ALP, टेक्निशियन, टीटीई या टीसी, पैरा मेडिकल की पोस्ट्स प्रमुख
• स्पोर्ट्स कोटा, कल्चरल कोटा, स्काउट्स और गाइड कोटा आदि पोस्टों पर बड़ी संख्या में वेकेंसी निकलती है
रेलवे अपरेंटिस पद
अपरेंटिस पदों पर अप्लाई करने के लिए आमतौर पर 10वीं पास और विभिन्न ट्रेड्स में आईटीआई डिप्लोमा की आवश्यकता होती हैं. आयु के मामले में बात की जाए तो इन पदों के लिए 15 से 24 साल के बीच आयु वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
पद नाम: रेलवे अपरेंटिस (अलग-अलग ट्रेड्स में)
शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास + आईटीआई डिप्लोमा
आयु सीमा: 15 से 24 साल
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM), असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)
रेलवे में ग्रुप सी के अंतर्गत ही असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM), असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), आदि के लिए की भर्ती महत्वपूर्ण मानी जाती है और इन पदों के लिए प्रति वर्ष लाखों युवाओं को रोजगार मिलता है. इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी संकाय में न्यूनतम स्नातक होना आवश्यक है.
इन पदों के लिए आयु सीमा
• सहायक स्टेशन मास्टर (ASM) - 18-32 साल
• असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) - 18-28 साल
रेलवे ग्रुप सी टेक्निशियन पद
रेलवे में टेक्निशियन, अपरेंटिस सहायक चार्जमैन (इलेक्ट्रोनिक्स /मैकेनिकल) / अपरेंटिस सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रोनिक्स / मैकेनिकल) पदों के लिए रेलवे में बड़ी संख्या में अवसर युएओं को मिलते हैं.
सहायक चार्जमैन / सीनियर ड्राफ्ट्समैन के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता: 10वीं / 12वीं, पास के साथ आईटीआई / डिप्लोमा होना आवश्यक है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 / 32 साल के मध्य होनी चाहिए.
ग्रुप सी - गुड्स गार्ड्स / कॉमर्शिअल क्लर्क
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम स्नातक डिग्री / किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10 वीं पास.
चयन या भर्ती प्रक्रिया -
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, योग्यता, पर्सनल इंटरव्यू, कार्यानुभव आदि के आधार पर रेलवे द्वारा तय मानदण्डों व निर्णयों के मुताबिक किया जाता है.
रेलवे ग्रुप सी टीटीई या टीसी जॉब्स:
इसके अलावा रेलवे में नॉन टेक्निकल जॉब्स पर भी भर्ती की जाती है, ऐसे पदों केर लिए उम्मीदवार 10वीं, 12वीं पास या स्नातक भी हो सकता है. यह पास स्टेनोग्राफर, टीटीई या टीसी या अन्य क्लेरिकल जॉब्स हैं. उम्मीदवार टीटीई (टिकट जांचकर्ता) या टीसी, स्टाफ बनना चाहते हैं तो उसके लिए उम्मीदवार 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए आयु सीमा 18 से 30 साल के मध्य होना आवश्यक है.
रेलवे सांस्कृतिक कोटा -
शैक्षणिक योग्यता -
इसके अलावा रेलवे के सांस्कृतिक कोटा के अन्तर्गत आने वाले पदों के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कम से कम दसवीं पास है.
रेलवे स्कूल टीचर
रेलवे स्कूल टीचर के विभिन्न पदों लिए शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया -
रेलवे के अन्तर्गत कार्यरत 350 स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी, प्राइमरी टीचर, फिजिकल एजूकेशन इंस्ट्रक्टर, लाईब्रेरियन, टीचर के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है जिसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड / टीईटी है.
ग्रुप डी
रेलवे में ग्रुप डी के तहत बड़ी संख्या में नियुक्ति की जाती है. भारतीय रेलवे के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पद नॉन गजेटेड सब ऑर्डिनेट पदों के अन्तर्गत आते हैं. ग्रुप डी के तहत गैंग मैन, स्विचमैन, ट्रैक मैन, गेटमैन, केबिन मैन, लीवर मैन, प्वॉइंट्स मैन, शंटर, की मैन, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, ट्रैक मेनटेनर, आदि पदों पर युवाओं को नियुक्त किया जाता है. ग्रुप सी की सेकेंड कैटेगरी में सहायक लूप पायलट, टेक्नीशियन, क्रेन ड्राइवर, ब्लैकस्मिथ, कारपेंटर आदि पद आते हैं. जिसके लिए भर्ती की प्रक्रिया 19 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की ओर से पूरे वर्ष भर चलती रहती है.
ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड ने पदों के अनुरूप शैक्षिक योग्यता, शारीरिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, और फिजिकल टेस्ट का निर्धारण किया है.
शैक्षणिक योग्यता-
भारतीय रेलवे ग्रुप डी के पदों के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं/ आईटीआई / 12 वीं/ ग्रेजुएशन होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया - रेलवे के ग्रुप डी के पदों के लिए कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है. इस परीक्षा में इंग्लिश, हिंदी, जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग आदि से जुड़े ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation