RPF Constable Mock Test 2025 in Hindi: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर! हाल ही में RPF ने आधिकारिक मॉक टेस्ट जारी कर दिया है, जिससे अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं। आरपीएफ कांस्टेबल मॉक टेस्ट 2025 का आधिकारिक लेिंक rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा 2 से 20 मार्च तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 90 मिनट की होगी और इसमें 120 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है। हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे, लेकिन अगर कोई प्रश्न नहीं किया गया तो अंक नहीं काटे जाएंगे। परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक चाहिए। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 30% अंक हासिल करना जरूरी है।
Official RPF Constable Mock Test 2025 Link
हाल ही में, रेलवे ने आधिकारिक तौर पर आरपीएफ कांस्टेबल मॉक टेस्ट 2025 लिंक की घोषणा की है। उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RPF कांस्टेबल मॉक टेस्ट लिंक पा सकते हैं या नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Official RPF Constable Mock Test Link | यहां क्लिक करें |
RPF Constable Mock Test 2025
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा भारतीय रेलवे में कांस्टेबल के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में चार मुख्य चरण होते हैं: कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएमटी), दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा। यदि आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो हमारे आरपीएफ कांस्टेबल अभ्यास परीक्षणों (RPF Constable Practice Tests)के लिए साइन अप करें और अपनी तैयारी शुरू करें।
कैसे दें आरपीएफ कांस्टेबल मॉक टेस्ट 2025?
आरपीएफ कांस्टेबल मॉक टेस्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके मॉक टेस्ट दे सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- RPF Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन / लॉगिन करें।
- मॉक टेस्ट शुरू करें और अपनी तैयारी को परखें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation