Rajasthan BSTC 2023 Counselling: राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया आज यानी 6 अक्टूबर 2023 से शुरू रही है और ये प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी I विभाग ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कैलेंडर जारी कर दिया हैI जारी कैलेंडर के अनुसार, जारी किया हैI नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की राशि 3000 रु है और इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगाI रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी जबकि शिक्षा संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सूची विकल्प 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच देना होगाI
इसके पहले राजस्थान शिक्षा विभाग ने 29 सितंबर 2023 को जारी कर दिया थाI इसके साथ ही विभाग ने उम्मीदवारों को आवेदन में संशोधन का एक और मौका दिया था I जिसकी विंडो 3 अक्टूबर 2023 को बंद कर दी गई हैI विभाग आज शाम तक डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर सकता हैI उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपने पास कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स तैयार रखने चाहिए I उम्मीदवार इस अपडेट के लिए इस पेज को या ऑफिसियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in को समय समय पर चेक कर सकते हैं I
उल्लेखनीय है कि, इस प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा कोर्स ( डीएलएड ) में एडमिशन दिए जायेंगे। दो साल का डीएलएड कोर्स करने के बाद छात्र छात्राएं थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (लेवल वन) में शामिल होने के पात्र हो जायेंगे। कॉलेज अलॉटमेंट विकल्पों के आधार पर 6 अक्टूबर से उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में राजस्थान के लगभग 377 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। इन सीटों पर मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
Rajasthan BSTC 2023 Counselling प्रक्रिया
काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे राउंड में आयोजित होगी जैसे; इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में उन्हें एडमिशन दिया जाएगा। इसके बाद काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों यानी डीएलएड कॉलेजों का अलॉटमेंट किया जाएगा। काउंसलिंग के समय अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का, जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, उनका विकल्प भरना होगा। इसके बाद कॉलेज अलॉमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड की प्रक्रिया होगी।
Rajasthan BSTC 2023 Counselling Important Documents List
काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेजों को अपने पास तैयार रखना चाहिए-
- जाति प्रमाण पत्र प्रमाण (यदि लागू हो)
- 10वीं/मैट्रिक अंक तालिका
- प्री डी.एल.एड स्कोरकार्ड
- बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो।
- सीईटी बेड की अंकतालिका।
- 12वीं/इंटर की अंकतालिका
- भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म
- शुल्क पर्ची
- आवेदक का आधार कार्ड
- अधिवास प्रमाणपत्र
Rajasthan BSTC 2023 Counselling रजिस्ट्रेशन 2023
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2023 कई महत्वपूर्ण चरणों में होगी :
- ऑनलाइन पंजीकरण
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग
- सीट आवंटन प्रक्रिया
- संस्थान रिपोर्टिंग और शुल्क भुगतान
Rajasthan BSTC 2023 Counselling Fees
बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान कुछ शुल्क भी जमा करना होगाI उम्मीदवार नीचे बीएसटीसी काउंसलिंग शुल्क चेक कर सकते हैं:
- पंजीकरण शुल्क: 3000/-रु
- बीएसटीसी पाठ्यक्रम शुल्क: 25000/-रु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation