राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2016 दिनांक 27 मार्च, 2017 और 28 मार्च, 2017 को राजस्थान राज्य के सात विभागीय मुख्यालयों (अजमेर, जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर) में आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जायेगी. प्रथम सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आरएएस/आरएसटी संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा – 2016 दिनांक 28 अगस्त, 2016 (रविवार) को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक एक सत्र में राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत कार्यक्रम यथासमय आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. उम्मीदवार इस सम्बन्ध अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आरएएस/ आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation