RRB NTPC Application Status 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन स्टेट्स 14 मई 2025 को जारी कर दिए हैं। परीक्षा 3 जून से 23 जून तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अब rrbapply.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति (Application Status) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। RRB NTPC भर्ती भारत में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त करने वाली परीक्षाओं में से एक है और इस साल लगभग 1.1 करोड़ उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल के लिए आवेदन किया है।
इस बार RRB ने NTPC यानी Non-Technical Popular Categories के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब उम्मीदवारों को यह जानने का इंतजार था कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं। एप्लीकेशन स्टेट्स से यह पता चलता है कि फॉर्म सही तरीके से स्वीकार किया गया है या किसी कारणवश रिजेक्ट कर दिया गया है, जैसे फोटो/साइन अपलोड की त्रुटि, अधूरी जानकारी, या पात्रता में कमी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द rrbapply.gov.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर लें, ताकि यदि कोई त्रुटि हो तो समय रहते उसकी जानकारी मिल सके। इस स्टेट्स की जानकारी से आगे की परीक्षा प्रक्रिया जैसे एडमिट कार्ड जारी होने और परीक्षा तिथियों की जानकारी में भी मदद मिलेगी।
RRB NTPC Application 2025 Direct Link
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC 2025 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की स्थिति लिंक (Application Status) आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अब अपने आवेदन की स्थिति—स्वीकृत (Accepted), अस्वीकृत (Rejected), या शर्तों के साथ स्वीकृत (Provisionally Accepted)—ऑनलाइन जांच सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए हमने नीचे आरआरबी एनटीपीसी एप्लीकेशन स्टे्टस चेक करने का लिंक दिया है।
RRB NTPC Application Status 2025 |
RRB NTPC Application Status 2025 OUT
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 5 जून से 23 जून 2025 के बीच कुल 15 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी और आरआरबी ने ग्रेजुएट लेवल एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी का आवेदन पत्र भरा था, वे अब अपना एप्लीकेशन स्टेटस जांच सकते हैं, जिससे यह पता चलेगा कि उम्मीदवार सीबीटी 1 परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं या उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 90 मिनट की अवधि की होगी और इसमें गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति जैसे विषय शामिल होंगे।
आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट पदों में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क शामिल हैं। वहीं, ग्रेजुएट लेवल पदों में गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं।
RRB NTPC Application Status 2025 कैसे चेक करें?
उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं या नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाएं: www.rrbapply.gov.in
- होम पेज "RRB NTPC Application Status 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरें और "Login" पर क्लिक करें।
- आपकी एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation