RSMSSB Forest Guard DV Schedule 2020 Released: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आखिरकार 2020 में आयोजित वन रक्षक सीधी भर्ती-2020 परीक्षा में पास उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (DV) कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। अनुसूचित और गैर-अनुसूचित दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए (DV) दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 26 जुलाई, 2024 को जयपुर में शुरू होगी।
यह खबर RSMSSB द्वारा 31 मई, 2024 को DV के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करने के बाद आई है, जिसमें 18 जुलाई, 2024 को एक अतिरिक्त सूची जारी की गई थी। गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के कुल 950 उम्मीदवारों को श्रेणीवार रिक्त पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।
राजस्थान RSMSSB फॉरेस्ट गार्ड 2022 DV शेड्यूल
योग्य उम्मीदवारों को 19 से 25 जुलाई, 2024 के बीच अपना विस्तृत आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा। इसमें शुल्क का भुगतान और अपनी पात्रता की पुष्टि करने वाले दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियाँ अपलोड करना शामिल है, जैसे कि शैक्षिक प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण। उम्मीदवार याद रखें, आवंटित तिथि और स्थान पर DV सत्र में उपस्थित न होने पर आपका अनंतिम चयन रद्द कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपनी पात्रता सत्यापित करनी होगी तथा सत्यापन प्रक्रिया के लिए मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
| यहां से करें डाउनलोड |
राजस्थान RSMSSB फॉरेस्ट गार्ड 2022 DV कहां होगा?
राजस्थान RSMSSB फॉरेस्ट गार्ड 2022 (DV) दस्तावेज़ सत्यापन 26 जुलाई से 30 जुलाई, 2024 तक राजस्थान वानिकी और वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर, जवाहर कला केंद्र, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना चाहिए।
पात्रता परीक्षा देते समय कृपया निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:-
- दस्तावेज सत्यापन (DV) की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन फॉर्म ऑनलाईन ही भरा जाना है तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाइन जमा की जानी है। उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी दिनांक 19 जुलाई 2024 से दिनांक 25 जुलाई 2024 तक अपनी SSO ID का LOG IN कर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRTUITMENT में DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 के लिंक के सामने APPLY NOW पर जाकर विस्तृत आवेदन भर कर फीस जमा कर दें।
- विस्तृत आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर "अंतिम चयन हेतु विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवेदकों के लिये आवश्यक निर्देश" एवं वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 के लिये दिनांक 11 नवंबर 2020 को जारी विज्ञापन संख्या 04/2020 का ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
-
अभ्यर्थी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर उसकी 02 प्रतियां तथा जमा शुल्क की एक प्रति प्रिंट कर दस्तावेज सत्यापन हेतु साथ लेकर आएगा।
-
शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, निवास, चरित्र प्रमाण पत्र, दिव्यांगजन, विवाह, खेल, राष्ट्रीयता, सेवा तथा स्वयं का पहचान पत्र से संबंधित मूल प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज साथ लेकर आना होगा।
- अभ्यर्थी अपना ई-आधार डाउनलोड कर जिसमे QR-CODE अंकित हो की एक प्रति आवश्यक रूप से साथ लाएं।
- विस्तृत आवेदन पत्र के साथ प्रमाण-पत्रों और दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियां संलग्न करें।
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा उन्होनें परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा करवाये है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से लेकर आएं।
नोट: नवीनतम जानकारी और निर्देशों के लिए, उम्मीदवारों को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट का संदर्भ लेना चाहिए।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation