RSMSSB एलडीसी परीक्षा 2018-19 का परिणाम जारी, चयनित उम्मीदवारों की सूची देखें

Mar 20, 2019, 18:23 IST

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन आयोग (RSMSSB) ने लोअर डिवीज़न क्लर्क परीक्षा 2018 का रिवाइज्ड परिणाम जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो RSMSSB) लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) परीक्षा 2018 में शामिल हुए थे वे RSMSSB के ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना परिणाम देख सकते हैं.

RSMSSB LDC Revised Result Declared
RSMSSB LDC Revised Result Declared

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन आयोग (RSMSSB) ने लोअर डिवीज़न क्लर्क परीक्षा 2018 का रिवाइज्ड परिणाम जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो RSMSSB) लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) परीक्षा 2018 में शामिल हुए थे वे RSMSSB के ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना परिणाम देख सकते हैं.

पूर्व में RSMSSB LDC परीक्षा परिणाम का कट ऑफ मार्क्स 7 मार्च 2019 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया था. आयोग ने कुछ अन्य उम्मीदवारों के रोल नम्बर सफल उम्मीदवारों की सूची में शामिल किये हैं.

RSMSSB LDC रिवाइज्ड रिजल्ट

RSMSSB एलडीसी परीक्षा 2018-19 का परिणाम जारी, चयनित उम्मीदवारों की सूची देखें

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लोअर डिवीज़न क्लर्क के लिए आयोजित किये गये लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना परिणाम देख सकते हैं.

RSMSSB एलडीसी परिणाम नीचे लिंक पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार लिंक पर जाकर नाम के आधार पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

उम्मीदवार सभी श्रेणी के लिए RSMSSB LDC कट ऑफ चेक कर सकते हैं.

CATEGORY

CUT OFF MARKS

GEN

GEN

80.1723

FEM

80.1723

WD

N/A

DV

80.1723

SC

GEN

71.3912

FEM

71.3912

WD

N/A

DV

N/A

GEN

GEN

71.5948

FEM

71.5948

WD

N/A



RSMSSB LDC परीक्षा 2018 का आयोजन 12 एवं 19 अगस्त एवं 19 एवं 16 सितम्बर को कुल 12456 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु किया गया था. सभी सफल उम्मीदवारों को अब चयन के अगले चरण यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. RSMSSB जल्द ही RSMSSB टाइपिंग टेस्ट की तिथि जारी करेगा.

उम्मीद्वा नीचे दिए लिंक को फ़ॉलो कर RSMSSB एलडीसी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

  • RSMSSB के ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जायें.
  • होम पेज दिए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें. एक नया विंडो खुल जायेगा, जिसपर दिए ‘LDC 2018 result’ लिंक पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ ओपन हो जाने के बाद रोल नम्बर के आधार पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News