सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार (SDSC), ISRO ने तकनीशियन बी और ड्राफ्ट्समैन बी के 68 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 8 दिसंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 8 दिसंबर 2017
SDSC, ISRO में पदों का विवरण:
• तकनीशियन बी (फिटर) - 29 पद
• तकनीशियन बी (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) - 13 पद
• तकनीशियन बी (केमिकल) -4 पद
• तकनीशियन बी (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) - 2 पद
• तकनीशियन बी (इलेक्ट्रिकल) - 7 पद
• तकनीशियन बी (एचवीडी लाइसेंस के साथ डीजल मैकेनिक) - 1 पद
• तकनीशियन बी (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग) - 6 पद
• तकनीशियन बी (पम्प ऑपरेटर एवं मैकेनिक) - 3 पद
• तकनीशियन बी (प्लंबर) - 1 पद
• ड्राफ्ट्समैन बी (मैकेनिकल) - 1 पद
• तकनीशियन बी (मशीनिस्ट) - 1 पद
तकनीशियन बी और ड्राफ्टमैन बी के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता - एसएसएलसी / एसएससी पास; एनसीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनएसी / एनटीसी.
SDSC, ISRO में तकनीशियन बी और विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 18 नवम्बर 2017 से 8 दिसंबर 2017 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य में संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट अवश्य अपने पास रखें.
SDSC, ISRO में तकनीशियन बी और विभिन्न पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation