सिक्किम विश्वविद्यालय ने “इमर्जिंग कनफ्लिक्ट डायनेमिक्स बिटवीन टीइस्टेट्स लेबरर्स एंडमैनेजमेंट इन वेस्ट बंगाल” शीर्षक प्रोजेक्ट के लिए अस्थायी आधार पर लोकल फील्ड इन्वेस्टीगेटर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदोंके के लिए 30 नवंबर 2017 को आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
चयन की प्रक्रिया की तिथि : 30 नवंबर 2017 (वृहस्पतिवार) प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक.
पदों का विवरण :
लोकल फील्ड इन्वेस्टीगेटर - 02 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
लोकल फील्ड इन्वेस्टीगेटर–सामजिक विज्ञान के किसी भी अनुशासन में,वरीयत: पीस एंड कनफ्लिक्ट स्टडीज, अर्थशास्त्र, विधि, राजनीतिक विज्ञान, समाज शास्त्र, मानव शास्त्र और भूगोल में एमए, एमफिल या पीएचडी (यूजीसी द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित) और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कार्यसाधक अनुभव तथा डाटा कलेक्शन टेक्नीक्स का ज्ञान.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदोंके लिएअपने सीवी/बायोडाटा, आवेदन पत्र और समर्थक मूल दस्तावेजों के साथ 30 नवंबर 2017 को सायं 3:00 बजे विधि विभाग, सिक्किम विश्वविद्यालय, तडोंग, गंगटोक, पूर्वी सिक्किम में आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. नवल के. पासवान(+91-9775996279).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation