दक्षिण पूर्व रेलवे केंद्रीय अस्पताल ने आवासीय गृह स्टाफ के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 06 जून 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 06 जून 2017
पदों का विवरण :
- आवासीय गृह स्टाफ : 07पद
- एनेस्थीसिया : 03 पद
- ईएनटी : 01 पद
- ऑर्थोपेडिक्स : 02 पद
- जनरल सर्जरी : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
अभ्यर्थियों ने भारत में किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से एमबीबीएस किया हो और एक वर्ष की अनिवार्य रोटेटरीइंटर्नशिप अवश्य की हो.
आयु-सीमा :
इन पदों के लिए ऊपरी आयु-सीमा 36 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 06 जून 2017 को केंद्रीय अस्पताल, दक्षिण पूर्व रेलवे, गोल्डनरीच, कोलकाता– 700043 में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
एम्स, नई दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन

Comments
All Comments (0)
Join the conversation