अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),नई दिल्ली ने सहायक प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 06 जून 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू दे सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 01/2017-(एफसी)-संविदा
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 जून 2017
पदों का विवरण :
•असिस्टेंट प्रोफेसर, इमर्जेंसी मेडिसिन (जेपीएनएटीसी)-01 पद
•असिस्टेंट प्रोफेसर, जीआई सर्जरी एंड लीवर ट्रांसप्लांटेशन-01 पद
•असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिसिन-03 पद
•असिस्टेंट प्रोफेसर, हेमटालजी (01पद सीआई. हेमटालजीके लिए सहित)-02 पद
•असिस्टेंट प्रोफेसर, न्यूरो-एनेस्थीसियोलॉजी-02 पद
•असिस्टेंट प्रोफेसर, गैस्ट्रो एंट्रोलाजी-01 पद
•असिस्टेंट प्रोफेसर, सर्जिकल ओंकोलॉजी-01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
•असिस्टेंट प्रोफेसर, इमर्जेंसी मेडिसिन (जेपीएनएटीसी) : स्नातकोत्तर डिग्री अर्थात इमर्जेंसी मेडिसिन में एमडी या मेडिसिन में एमडी या जनरल सर्जरी में एमएस या इनके समकक्ष कोई मान्यताप्राप्त डिग्री.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
50 वर्ष.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 06 जून 2017 को निदेशक, एम्ससे लगे समिति-कक्ष में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation