कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL 2017 टियर I परीक्षा (जिसका आयोजन 5 अगस्त से 24 अगस्त 2017 तक किया गया था) का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में SSC द्वारा कुल 1, 50,404 उम्मीदवारों को क्वालीफाईड घोषित किया गया है. केवल क्वालीफाईड घोषित उम्मीदवार ही SSC CGL 2017 टियर II परीक्षा के लिए पात्र माने जायेंगे.
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार SSC CGL 2017 टियर I परीक्षा 2017 में कुल 15,43,418 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें 1,50,404 उम्मीदवार टियर-II (पेपर-I एवं II) व टियर-III के लिए पात्र घोषित किये गये हैं.
माननीय न्यायालय द्वारा 10 उम्मीदवारों के परिणाम को होल्ड पर रखे जाने के वावजूद उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से कट ऑफ़ मार्क्स जान सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को आवश्यक डिटेल्स सबमिट करने होंगे.
SSC CGL 2017 टियर I परीक्षा 2017 का स्कोर कार्ड उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को results/cgl/result_cgl सेक्शन में जाना होगा, जहाँ उम्मीदवार आवश्यक जानकारी जैसे अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तिथि दर्ज कर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों से जारी स्कोर पर अगर कोई आपत्ति हो तो दर्ज कराने की सुविधा भी दी है. उम्मीदवार आंसर की के साथ सम्बद्ध डॉक्यूमेंट एटैच कर आयोग में अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation