अंततः एसएससी सीजीएल टियर-1 2016 के परिणाम के लिए अभ्यर्थियों के लम्बे इन्तजार की घड़ी समाप्त हुई. जी हाँ, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीजीएल टियर-1 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है और अभ्यर्थी अपना परिणाम www.ssc.nic.in पर देख सकते हैं जिसका पीडीएफ jagranjosh.com पर भी उपलब्ध है.
उल्लेखनीय है कि एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 का आयोजन 27 अगस्त 2016 से 11 सितम्बर 2016 तक लगभग 4874 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु किया गया था. इस परीक्षा में 15 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे जो परिणाम का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे.
एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा 2016 (कंप्यूटर आधारित मोड) 27 अगस्त 2016 और अधिक पढ़ें से 11 सितम्बर 2016 के लिए आयोजित की गई थी कर्मचारी चयन आयोग में अस्थायी 4874 पदों को भरने के लिए। लगभग 38.04 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में से करीब 14.82 लाख उम्मीदवारों ने 44 बैचों में देश भर में 96 शहरों में परीक्षा में हिस्सा लिया था.
एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा 2016 के आधार पर, प्रावधिक रूप से टीयर 2 के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित उम्मीदवारों की संख्या-पेपर-I और पेपर-II -1,49,319 (कुल उम्मीदवार), पेपर-III-28,234 (केवल जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी (ग्रेड-II) / कंप्यूटर) और पेपर-IV 45,293 (केवल कैग में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पदों के लिए).
• टीयर-2 के पेपर III (सांख्यिकी) के लिए पास उम्मीदवारों की कुल संख्या योग्य: 28234
• टीयर-2 के पेपर-IV (सामान्य अध्ययन वित्त और अर्थशास्त्र) के लिए पास उम्मीदवारों की कुल संख्या: 45293
कट ऑफ मार्क्स के लिए निम्न चार्ट को देखें-
- एस सी - 114.00
- एस टी - 103.00
- ओबीसी: 125.50
- एक्स एस : 92.00
- ओ एच : 97.00
- एच एच : 20.00
- वी एच : 68.00
- यू आर : 137.00
टियर-II परीक्षा 30 नवंबर 2016 से 02 दिसंबर 2016 (अंतरिम रूप से) के बीच आयोजित किया जाना निर्धारित है. एसएससी सीजीएल 2016 के लिए चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा, डाटा एंट्री कौशल परीक्षा / कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल है.
आवेदक अपने पंजीकरण आईडी / रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
एसएससी सीजीएल टियर I रिजल्ट 2016 कैसे देखें-
• आधिकारिक साइट ssc.nic.in जाएं.
• परिणाम पर क्लिक करें.
• उपलब्ध विभिन्न विकल्पों में से एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टियर I पर क्लिक करें.
• एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना पंजीकरण संख्या / रोल नंबर के विवरण को दर्ज कराएं.
• आप अब अपने परिणाम को देख सकते हैं.
एसएससी सीजीएल 2016 की पूरी भर्ती प्रक्रिया आठ महीने के रिकार्ड समय में अर्थात अप्रैल 2017 के अंत तक खत्म हो जाएगा, जब टीयर I परीक्षा निर्धारित किया गया था.
इच्छुक उम्मीदवार अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं जिसका पीडीएफ jagranjosh.com पर भी उसी रूप में उपलब्ध है.
पीडीएफ
एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा परिणाम 2016 - भाग 1
एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा परिणाम 2016 - भाग 2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation