इंतज़ार की घड़ी खत्म क्योंकि एसएससी ने CGL TIER I परीक्षा परिणाम 08 नवम्बर 2016 की देर शाम को घोषित कर दिया. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आयोग के अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. टीयर 2 परीक्षा 30 नवंबर 2016 को आयोजित की जाएगी.
एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 का आयोजन 27 अगस्त 2016 से 11 सितम्बर 2016 तक लगभग 4874 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु किया गया था. इस परीक्षा में 15 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे जो अब तक इस परीक्षा के परिणाम आने का इंतज़ार कर रहे हैं. कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट 14 अक्टूबर 2016 को सूचना प्रकाशित की गयी थी जिसमें आयोग ने 08 नवंबर को एसएससी CGL TIER I परीक्षा का परिणाम घोषित किये जाने की संभावित तिथि की जानकारी दी थी.
एसएससी CGL TIER I परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि के साथ साथ आयोग ने एसएससी CGL TIER II परीक्षा 2016 आयोजित किये जाने की तिथि भी घोषित कर दिया है. एसएससी CGL TIER II परीक्षा 2016 के आयोजन की संभावित तिथि 30 नवंबर 2016 से 02 दिसंबर 2016 के बीच बताई गयी है. उम्मीदवार बेसब्री से एसएससी CGL TIER I परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि इस परिणाम को जानने के बाद एसएससी CGL TIER II परीक्षा के लिए रणनीति बनायेंगे. एसएससी CGL 2016 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डाटा एंट्री स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफिसिएन्सी टेस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम शामिल है.
एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 का परिणाम कल यानी 8 नवंबर 2016 को किसी भी समय जारी किया जा सकता है. आवश्यक है कि उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर/रोल नम्बर के साथ तैयार रहें क्योंकि इसी के आधार पर उम्मीदवार अपना परिणाम जान पाएंगे.
ऐसे संभावना है कि एसएससी CGL टीयर-I में परीक्षा के लिए कट-ऑफ 112-122 अंकों के बीच कहीं होगा.
एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 का परिणाम जारी होने में अब और कुछ ही घंटे रह गए है. ऐसे वक़्त में जरुरी है कि उम्मीदवार अपने को शांत रखें एवं 21 सितम्बर 2016 को आयोग द्वारा जारी रेस्पोंस शीट से अपने पेपर का मिलान करें. कर्मचारी चयन आयोग प्रतिवर्ष एसएससी CGL TIER I परीक्षा का आयोजन भारत सरकार के विभिन्न प्रशासनिक रिक्त पदों को भरने के लिए करता है. पूरी चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाती है.
एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 का आयोजन 27 अगस्त 2016 से 11 सितम्बर 2016 को किया गया था जो पूरी तरह कंप्यूटर आधारित था. केवल श्रीनगर में इस परीक्षा का आयोजन अलग तिथि जो 25 सितम्बर है को किया गया था. कुल मिलाकर 38.4 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 15 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 का आयोजन देश के 96 केन्द्रों पर 44 बैचों में किया गया था.
एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 का परिणाम
एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 का परिणाम देखने की प्रक्रिया:
- सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- विभिन्न विकल्पों में से एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 परिणाम पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहाँ आवश्यक जानकारी जैसे रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर मांगी जाएँगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
सम्पूर्ण मेरिट सूची तभी तैयार की जाएगी जब उम्मीदवार एसएससी CGL 2016 के चारों स्तर के परीक्षा में अर्हता प्राप्त करेंगे.
एसएससी CGL TIER I परीक्षा 2016 की पूरी चयन प्रक्रिया अप्रैल 2017 तक पूरी किये जाने की संभावना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation