कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ - गैर तकनीकी (MTS) परीक्षा 2016 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है. परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं.
पेपर -1 का परिणाम 15 जनवरी 2018 को घोषित किया गया था. परीक्षा 16 सितंबर 2017 से 31 अक्टूबर 2017 तक आयोजित की गई. परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी. पेपर -1 में सफल हुए उम्मीदवारों को 28 जनवरी 2018 को आयोजित पेपर -2 में शामिल होना आवश्यक था. परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति के लिए कुल 10513 उम्मीदवारों की भर्ती की जानी थी.
SSC MTS परीक्षा 2016 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एमटीएस परिणाम के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद एक पीडीएफ खुल जाएगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे. अभ्यर्थी भविष्य के लिए पीडीएफ का प्रिंटआउट ले सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे अपने रोल नंबर और रैंक की जांच कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation