परीक्षा के परिणाम का इन्तजार करने हमेशा से बोरिंग होता है और अगर एक्जैक्ट तिथि पाता नहीं हो तो और भी मुश्किल होती है लेकिन अगर आप एसएससी की परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.....जी हाँ कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आने वाले समय में आयोग द्वारा घोषित किए जाने वाले विभिन्न परीक्षा के परिणामों की प्रकाशित होने की तिथि का सूची जारी किया है. इस सूची के माध्यम से आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी आसानी से देख सकते हैं.
एसएससी द्वारा 30 अगस्त 2017 को प्रकाशित अधिसूचना के माध्यम से आयोग ने उन 24 परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों के बारे में कार्यक्रम घोषित किया है जो इस साल घोषित किया जाना है.
फिर चाहे वह स्टेनोग्राफर परीक्षा हो, या फिर जूनियर इंजीनियर या कांस्टेबल जी डी/एस आई सी पी ओ/कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम....सभी के परिणामों की घोषणा होने की तिथि आप इस कार्यक्रम की माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
वर्ष 2016-17 के दौरान आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को जारी किए गए नोटिस में शामिल किया गया है. इस संछिप्त अधिसूचना के अनुसार एसआई / सीपीओ परीक्षा, 2016 (अंतिम परिणाम), जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा -2015 (अंतिम परिणाम), कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर परीक्षा, 2016 (टीयर -2), कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 (टीयर -1) आदि परीक्षा का परिणाम हाल में आने वाले है.
तो एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा परिणामों की तिथि संबंधित विस्तृत सूची के लिए निम्न लिंक को देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation