SSC Exam Calendar 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से अगस्त परीक्षा 2025 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार अगस्त में होने वाली परीक्षाओं की तिथियां दी गई हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2025 6,7 और 8 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी और संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 पेपर 1, 12 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
एसएससी परीक्षा पैटर्न 2025 कैसा होगा?
स्टेनोग्राफर परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसके लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
एसएससी CHT पेपर 1 परीक्षा पैटर्न 2025 कैसा होगा?
एसएससी CHT पेपर 1 में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न शामिल किए जाएंगे। जिसे उम्मीदवारों को 2 घंटे में सुलझाना होगा। पेपर 1 कंप्यूटर आधारित पेपर में प्राप्त अंको के आधार पर, उम्मीदवारों को पेपर 2 में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पेपर 1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
DSSSB Exam Date 2025
SSC GD Physical Test Date 2025
एसएससी अगस्त परीक्षा कैलेंडर 2025 कैसे डाउनलोड करें?
एसएससी अगस्त परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए सिंपल स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर, एसएससी अगस्त परीक्षा कैलेंडर 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, अब परीक्षा तिथियों की जांच करें।
स्टेप 4 फाइल डाउनलोड करें।
स्टेप 5 भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation