सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खास है, जी हाँ आज 6000 से भी अधिक वेकेंसी की घोषणा की गई है. इनमें से कई रिक्तियां बीएसएनएल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम,रक्षा मंत्रालय, गवर्नमेंट स्कूल टीचर मिजोरम, उत्तर मध्य रेलवे आदि की हैं. बैचलर/मास्टर/बीई/बीटेक एवं बीएड डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए आज का दिन सुनहरा मौका लेकर आया है.
अगर आप इन वेकेंसियों पर नजर डालें तो पाएंगे कि विभिन्न राज्यों के अलग-अलग विभागों में ढेरों नौकरियों की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएसी) ने स्टाफ नर्स के 3838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 13 फरवरी 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 2500 से अधिक टेलिकॉम अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट उम्मीदवारों से जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर (जेटीओ) के 2510 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीँ उत्तर मध्य रेलवे, चिकित्सा निदेशक कार्यालय, सेंट्रल अस्पताल, इलाहाबाद ने आनरेरी विजिटिंग स्पेशलिस्ट के 5 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 2 फरवरी 2017(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अन्य वेकेंसी के अंतर्गत एमपीएससी ने टीचर के 111 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 10 फरवरी 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
इसी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएसएम) ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर (पीओ), साइकियाट्रिक सोशल वर्कर, क्लिनिकल साइक्लॉजिस्ट, साइकियाट्रिक नर्स, कम्यूनिटी नर्स (केस मैनेजर) के 43 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार एनएचएम, असम की ऑफिशियल वेबसाइट www.nrhmassam.in के माध्यम से 20 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आज के टॉप फाइव जॉब अधिसूचनाएं:
यूपीपीएससी भर्ती, 3838 स्टाफ नर्स पदों के लिए, 13 फरवरी से पहले करें आवेदन
बीएसएनएल में बनें टेलिकॉम अधिकारी (जेटीओ), 2500+ पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी अंतिम तिथि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में साइकियाट्रिक नर्स, कम्यूनिटी नर्स एवं अन्य 43 पदों के लिए करें आवेदन
गर्वमेंट स्कूल, मिजोरम में टीचर के 111 पदों के लिए mpsc.mizoram.gov.in पर करें आवेदन
उत्तर मध्य रेलवे ने आनरेरी विजिटिंग स्पेशलिस्ट के 5 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation