सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 22 मार्च 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं –
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने आर्ट्स और साइंस स्नातकों से स्टेनोग्राफर ग्रेड - III के 229 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 2017 (पंजीकरण चरण- I) और 21 अप्रैल 2017 (पंजीकरण चरण -II) तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
इसी तरह ASRB ने एआरएस एवं नेट-I के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. एसआरएस परीक्षा 2017 एवं नेट-I 2017 के द्वारा साइंटिस्ट एवं लेक्चरर के कुल 180 रिक्त पदों को भरा जायेगा. योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2017 तारीख तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी, दुमका, झारखंड ने अनुबंध के आधार पर ब्लॉक लेवल मैनेजर सहित 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. उम्मीदवार 25 मार्च, 2017 को शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.
आज की महत्वपूर्ण नौकरियों में से एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), राउरकेला ने रिसर्च असिस्टेंट के 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस पद के लिए उम्मीदवार 28 मार्च 2017 को वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 24 मार्च 2017 तक इस पद के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. कानून द्वारा स्थापित डिग्री और भारत की बार काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री उम्मीदवार के लिए पात्रता मानदंड की आवश्यक शर्त है और सिविल जज के कुल 109 पद हैं.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां - 22 मार्च, 2017
पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड -III के 229 पदों के लिए करें आवेदन
कृषि वैज्ञानिक की नौकरी चाहते तो ASRB द्वारा घोषित 180 पदों के लिए जल्द करें आवेदन
डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी, दुमका, झारखंड में ब्लॉक लेवल मैनेजर सहित 13 पदों हेतु निकली वेकेंसी
एनआईटी, राउरकेला में रिसर्च असिस्टेंट के 11 पदों के लिए करें आवेदन
एचपीएससी एच.सी.एस.(न्यायिक शाखा) परीक्षा 2017: 24 मार्च तक आवेदन करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation