हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के युवा एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी परीक्षा देने के अवसर भी सीमित होते हैं. सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 24 अप्रैल, 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं –
कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में SI, ASI एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये फॉर्म के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
ONGC पेट्रो एडिशन लिमिटेड (OPAL) ने 108 एग्जीक्यूटिव एवं नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 30 अप्रैल 2017 तक इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.
सिंडिकेट बैंक ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में अटेंडर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये फॉर्म के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड एवं डायरेक्टरेट ऑफ़ फॉरेस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये फॉर्म के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने सामान्य राज्य सेवा ग्रेड-बी(राजपत्रित) के अंतर्गत संशोधन अधिकारी/सांख्यिकी अधिकारी सहित अन्य 38 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 11 मई 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – 24 अप्रैल, 2017
2200+ दिल्ली पुलिस+सीएपीएफ जॉब्स, सब-इंस्पेक्टर समेत विभिन्न पद, शीघ्र करें आवेदन
OPAL में 108 एग्जीक्यूटिव एवं नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए निकली वेकेंसी
सिंडिकेट बैंक में टेम्परेरी अटेंडेंट/पार्ट टाइम स्वीपर की 114 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
पश्चिम बंगाल पुलिस में 259 नौकरियां, फॉरेस्ट गार्ड समेत विभिन्न पद, ऑनलाइन करें आवेदन
महाराष्ट्र पीएससी द्वारा सांख्यिकी अधिकारी सहित ग्रेड-बी के 38 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation