सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है गार्गी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), डिफेन्स रिसर्च & डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RRCAT) एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न मल्टी टास्किंग स्टाफ, नर्सिंग असिस्टेंट, ट्रेड अप्रेंटिस, फाइनेंस ऑफिसर, लाइब्रेरियन पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन (15 फरवरी 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2020: 11 MTS पदों के लिए 10वीं पास करें आवेदन
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI ने अपने विभिन्न सेंटर्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एंथ्रोपोमेट्रिस्ट, एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट, बायोमेकेनिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, बायोकेमिस्ट, स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, मासर/मैसेयूज, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन फॉर मेडिकल लैब्स और विभिन्न लेवल के (लीड, ग्रेड III, II, I) लैब टेक्निशियन (नॉनमेडिकल) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार SAI Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.भारतीय खेल प्राधिकरण ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2020 तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एसएआई) की आधिकारिक वेबसाइट www.sportsauthorityofindia.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है.
डिफेन्स रिसर्च & डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन {रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 6 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
DRDO NPOL भर्ती 2020: 41 ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए करें आवेदन
राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RRCAT) ने सीनियर और जूनियर फेलोशिप पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र आवेदक राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RRCAT) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 28 फरवरी 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने फाइनेंस ऑफिसर, लाइब्रेरियन, साइंटिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब रिक्रूटमेंट 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार 26 फरवरी 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation