DRDO NPOL Recruitment 2020: डिफेन्स रिसर्च & डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन {रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)} ने ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 6 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन संख्या-. NPOL/TA/01/2020:
महत्वपूर्ण तिथियां:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 6 मार्च 2020
DRDO एनपीओएल भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
ट्रेड अप्रेंटिस - 41 पद
DRDO एनपीओएल भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
DRDO एनपीओएल भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 06 मार्च 2020 तक ईमेल आईडी trainingofficer@npol.drdo.in के माध्यम से पीडीएफ प्रारूप में आवेदन पत्र भी अग्रेषित कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां:
DRDO एनपीओएल भर्ती 2020 स्टाईपेंड:
• दो और तीन साल के आईटीआई धारक – 8050/- रुपये
• एक साल का आईटीआई होल्डर – 7700/- रुपए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation