Railway Apprentice Recruitment 2020: पूर्व रेलवे ने 2792 अप्रेंटिस वेकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार पूर्व रेलवे में निकली अप्रेंटिस पदों के लिए अब 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर और पश्चिम बंगाल सहित पूर्व रेलवे के विभिन्न डिवीजन में अप्रेंटिस की कुल 2792 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
Railway Apprentice Recruitment 2020-महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 फरवरी 2020 सुबह 10:00 बजे
• आवेदन की अंतिम तिथि - 5 अप्रैल 2020 (पूर्व में आवेदन की तिथि 13 मार्च 2020 सुबह 06:30 बजे)
Railway Apprentice Recruitment 2020-रिक्ति विवरण:
कुल पद - 2792
हावड़ा डिवीज़न-
• फिटर - 281
• वेल्डर - 61
• मच (एमवी) - 09
• मेकेनिकल (डीजल) - 17
• ब्लैकस्मिथ - 09
• मशीनिस्ट - 09
• कारपेंटर - 09
• पेंटर - 09
• लाइनमैन (जनरल) - 09
• वायरमैन - 09
• एसी मेकेनिक - 08
• इलेक्ट्रीशियन - 220
• मैकेनिक मशीन टूल (MMT M) -09
सियालदह डिवीजन-
• फिटर - 185
• वेल्डर - 60
• इलेक्ट्रीशियन - 91
• लाइनमैन - 40
• वायरमैन - 40
• इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 75
• रेफ्रीजेरेटर और एसी - 35
मालदा डिवीज़न-
• इलेक्ट्रीशियन - 41
• एसी मेकेनिक - 6
• फिटर - 47
• वेल्डर - 3
• पेंटर - 2
• कारपेंटर - २
आसनसोल डिवीजन-
• फिटर - 151
• टर्नर - 14
• वेल्डर (जी एंड ई) - 96
• इलेक्ट्रीशियन - 110
• (डीजल) - 41
कांचरापा वर्कशॉप-
• फिटर - 66
• वेल्डर - 39
• इलेक्ट्रीशियन - 73
• मशीनिस्ट - 6
• वायरमैन - 3
• कारपेंटर - 9
• पेंटर - 10
लीलुआ वर्कशॉप-
• फिटर - 80
• मशीनिस्ट - 11
• टर्नर - 5
• वेल्डर (जी एंड ई) - 68
• पेंटर जनरल - 5
• इलेक्ट्रीशियन - 15
• वायरमैन - 15
• रेफ्रिजेरेशन और एयर कंडीशनिंग - 5
जमालपुर वर्कशॉप-
• फिटर - 260
• वेल्डर (जी एंड ई) - 220
• मशीनिस्ट - 48
• टर्नर - 48
• इलेक्ट्रीशियन - 43
• डीजल मैकेनिक - 65
पूर्व रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड:
• कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) • NCVT / SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.
पूर्व रेलवे अप्रेंटिस पोस्ट 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 14 फरवरी से 5 अप्रैल 2020 तक पूर्व रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन एप्लीकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
SBI SO Notification 2020: 106 स्पेशलिस्ट ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @bank.sbi
ESIC, नोएडा भर्ती 2020: 42 सीनियर रेजिडेंट एवं स्पेशलिस्ट पदों के लिए करें आवेदन
गुजरात विद्यापीठ भर्ती 2020: 24 सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन शुल्क:
• जनरल / ओबीसी - 100 / - रुपया
• SC / ST / PWBD / महिला उम्मीदवार - कोई शुल्क नहीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation