सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है इंडियन बैंक, गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC), राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर, मैनेजरियल, एग्रीकल्चर ऑफिसर, इंफोर्समेंट ऑफिसर/एकाउंट्स ऑफिसर, टीचर पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
इंडियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती कर रहा है. असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पद के लिए कुल 138 वेकेंसी निकाली गई हैं. आवेदन इंडियन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर पहले से ही शुरू हैं. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है. इंडियन बैंक आवेदन लिंक भी नीचे दिया गया है. उम्मीदवार दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर / रीजनल फायर फाइटिंग ऑफिसर, जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, प्रोग्रामर, जूनियर प्रोग्रामर और माइंस सिरदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी से 11 फरवरी 2020 तक OJAS गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsc.gujarat.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली 421 इंफोर्समेंट ऑफिसर/एकाउंट्स ऑफिसर की वेकेंसी के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे UPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर 31 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), नई दिल्ली ने एम्प्लोय प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन, मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट के तहत इंफोर्समेंट ऑफिसर /एकाउंट्स ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. UPSC ने इन पदों की कुल 421 वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इस विज्ञापन के अनुसार 31 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA) के माध्यम से हीं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रारंभिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय, असम ने असिस्टेंट टीचर, अरबी टीचर, असमिया भाषा टीचर, मणिपुरी भाषा टीचर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. कुल 9513 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 5515 लोअर प्राइमरी स्कूलों (एलपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं और 4120 उच्च प्राथमिक स्कूलों (यूपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं. इससे पहले, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम ने 2018 में टीचर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की थी. अब, 27 जनवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक और एलपी और यूपी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग टीचर भर्ती के लिए वेबसाइट www.dee.assam.gov.in पर जाकर 11 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation