GPSC Recruitment 2020: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर / रीजनल फायर फाइटिंग ऑफिसर, जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, प्रोग्रामर, जूनियर प्रोग्रामर और माइंस सिरदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी से 11 फरवरी 2020 तक OJAS गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsc.gujarat.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GPSC Recruitment 2020 Notification महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जनवरी 2020
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 11 फरवरी 2020
GPSC Recruitment 2020 Notification रिक्ति विवरण:
कुल पद - 89
• डायरेक्टर - 01
• असिस्टेंट डायरेक्टर / रीजनल फायर फाइटिंग ऑफिसर - 07
• जनरल मैनेजर - 01
• जनरल मैनेजर (माइंस-मेटल) - 06
• जनरल मैनेजर (माइंस – फर्स्ट क्लास कोल) - 06
• जनरल मैनेजर (लॉ) - 01
• असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) / लेबर वेलफेयर ऑफिसर - 07
• असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस & अकाउंट) - 11
• असिस्टेंट मैनेजर (एनवायर्नमेंट) - 05
• असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) - 05
• असिस्ट मैनेजर (फायर एंड सेफ्टी) - 02
• असिस्ट मैनेजर (आईटी) - 02
• असिस्ट मैनेजर (सर्वे) - 02
• प्रोग्रामर (असिस्टेंट) - 07
• जूनियर प्रोग्रामर (असिस्टेंट) - 05
• माइंस सिरदार (असिस्टेंट) - 21
GPSC Recruitment 2020 Notification प्रबंधकीय पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
• डायरेक्टर - ग्रेजुएट और 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
• असिस्टेंट डायरेक्टर / रीजनल फायर फाइटिंग ऑफिसर - ग्रेजुएट और 7 वर्ष का अनुभव.
• जनरल मैनेजर - बीई / बीटेक (माइनिंग) और एमबीए (15 वर्ष के अनुभव के साथ मार्केटिंग)
• महाप्रबंधक (खान - धातु) - बी.ई. माइनिंग और 1ST सीएल. 10 वर्ष के अनुभव के साथ एमएमसीसी मेटल.
• जनरल मैनेजर (माइंस) - B.E. माइनिंग और 1ST Cl। 10 वर्ष के अनुभव के साथ एमएमसीसी कोयला
• जनरल मैनेजर (कानूनी) - एल.एल.बी. 10 वर्ष के अनुभव के साथ
• असिस्टेंट मैनेजर (HR) / लेबर वेलफेयर ऑफिसर - MLW / MSW / M BA (HR) 3 वर्ष के अनुभव के साथ Asst Manager (वित्त और खाता) - ICWA / MBA (वित्त) में 3 वर्ष का अनुभव
GPSC Recruitment 2020 Notification प्रबंधकीय पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन ओएमआर / सीबीआरटी (कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा) के आधार पर किया जाएगा.
GPSC प्रबंधकीय नौकरियां 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी से 11 फरवरी 2020 तक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन शुल्क:
• सामान्य: 100 / - रुपया
• गुजरात राज्य की आरक्षित श्रेणी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी पूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation