Teacher Recruitment 2020: टीचर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए असम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय गोल्डन चांस लेकर आया है. DEE, असम ने 9000+ विभिन्न विषयों के टीचर पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय, असम ने असिस्टेंट टीचर, अरबी टीचर, असमिया भाषा टीचर, मणिपुरी भाषा टीचर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. कुल 9513 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 5515 लोअर प्राइमरी स्कूलों (एलपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं और 4120 उच्च प्राथमिक स्कूलों (यूपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं.
इससे पहले, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम ने 2018 में टीचर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की थी. अब, 27 जनवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक और एलपी और यूपी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग टीचर भर्ती के लिए वेबसाइट www.dee.assam.gov.in पर जाकर 11 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
DEE टीचर भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को टीईटी पास होना चाहिए और DEE, असम के अनुसार अन्य सभी अपेक्षित योग्यताएं होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष तक होनी चाहिए.
जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पदों के लिए आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
DEE असम प्राथमिक टीचर भर्ती जैसे शैक्षणिक योग्यता, रिक्ति विवरण, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में अधिक विवरण इस लेख में नीचे दिए गए हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जनवरी 2020
• आवेदन की अंतिम तिथि - 11 फरवरी 2020
DEE असम टीचर रिक्ति विवरण:
• गेस्ट प्राइमरी स्कूल टीचर - 8 पद
• गेस्ट बाला सेविका - 180 पद
• गेस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 64 पद
• गेस्ट कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - 18 पद
• गेस्ट लेक्चरर - 45 पद
लोअर प्राइमरी स्कूल - 5393 पद
• असिस्टेंट टीचर - 5393 पद
उच्च प्राथमिक विद्यालय - 4120 पद
• असिस्टेंट टीचर: 2068
• साइंस टीचर: 299
• हिंदी टीचर: 1285
• अरबी टीचर: 154
• असमिया भाषा टीचर 292
• मणिपुरी भाषा टीचर 22 कुल:
DEE असम टीचर पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
• असिस्टेंट टीचर (यूपीएस) - यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी बीए / बी एससी एवं यूपी टीईटी और एलीमेंट्री एजुकेशन 2 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एड. या डीएड (विशेष शिक्षा) होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
18 से 38 वर्ष
DEE असम टीचर पदों के लिए चयन मानदंड:
प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (री-ओपन) | क्लिक करें |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (लोअर प्राइमरी) | क्लिक करें |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (अपर प्राइमरी) | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
DEE असम टीचर नौकरी 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार DEE टीचर नौकरियां 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://dee.assam.gov.in/ के माध्यम से 27 जनवरी से 11 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation