सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी (DHS) कैमूर, डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (RML) नई दिल्ली, ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) असम, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न एमओ, लैब टेक्निशियन, सीनियर रेजिडेंट, अप्रेंटिस, स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी गार्ड पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी (DHS), कैमूर ने एमओ, एनेस्थीसिया, जीएनएम, एएनएम, आईसीयू टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन और डाटा ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 10 जून-15 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
DHS कैमूर भर्ती 2021: 148 एमओ, लैब टेक्निशियन एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए वॉक इन-इंटरव्यू
डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल(RML), नई दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 14 जून-18 जून 2021 को आयोजित किये जानेवाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.एबीवीआईएमएस और डॉ. RML हॉस्पिटल, नई दिल्ली में विशुद्ध रूप से एडहोक बेसिस पर (आरंभ में 44 दिनों के लिए) विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति के लिए भारतीय नागरिकों के लिए एक वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है. हमें उम्मीदवारों की सुविधा के लिए संगठन द्वारा जारी किये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी नीचे पीडीएफ फॉर्म में दिया हुआ है. अगर किसी उम्मीदवार को कोई एडिशनल जानकारी चाहिए तो वे लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन एक्सेस कर सकते हैं.
RML हॉस्पिटल भर्ती 2021: 94 सीनियर रेजिडेंट पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) ने repo.optcl.co.in पर ITI अप्रेंटिस की वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जून 2021 को या उससे पहले OPTCL अप्रेंटिस भर्ती 2021 आवेदन कर सकते हैं.
OPTCL भर्ती 2021: 280 अप्रेंटिस पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @apprenticeshipindia.org
NHM, असम में निकली 896 स्टाफ नर्स पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), असम ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. नर्स जॉब पाकर आप लोगों की सेवा कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NHM असम स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए 10 जून 2021 तक या उससे पहले nhm.assam.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. कुल 896 रिक्तियां उपलब्ध हैं. NHM स्टाफ नर्स भर्ती 2021 पर अधिक विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं.
NHM, असम भर्ती 2021: 896 स्टाफ नर्स पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @nhm.assam.gov.in
कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने संगठन के मौजूदा कर्मचारियों से सिक्योरिटी गार्ड गार्ड (टी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पुरुष उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले ईसीएल भर्ती 2021 पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना में दिए हुए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. इसके साथ एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करने से पहले भी एक बार दोबारा पढ़ लें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटी रहने का चांस ही ना बचे. क्योंकि एक गलती की वजह से आपका आवेदन रद्द किया जा सकता हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation