सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है पंजाब स्वास्थ्य विभाग, पंजाब पुलिस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश, इंडिया पोस्ट पंजाब पोस्टल सर्कल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कल्याणी एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न मेडिकल ऑफिसर, सिविलियन स्टाफ, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ), एमटीएस, फैकल्टी पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
पंजाब पुलिस जल्द ही punjabpolice.gov.in पर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), लीगल, फोरेंसिक और फाइनेंस के क्षेत्र में विभिन्न सिविलियन स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक चैनल पर इस खबर की पुष्टि की है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो सितंबर के महीने में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अधिक विवरण जैसे पोस्ट-वाइज रिक्ति, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया आदि नीचे देख सकते हैं.
पंजाब पुलिस भर्ती 2021: 634 सिविलियन स्टाफ की वेकेंसी के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पद पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. NHM UP सीएचओ के लिए पंजीकरण 28 जुलाई 2021 से शुरू होगा. NHM UP सीएचओ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आधिकारिक वेबसाइट - upnrhm.gov.in पर 17 अगस्त 2021 है.
इंडिया पोस्ट ने पंजाब पोस्टल सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ कैडर में मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट पंजाब पोस्टल सर्कल भर्ती 2021: 57 एमटीएस एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
एम्स, कल्याणी द्वारा निकाली फैकल्टी पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कल्याणी ने फैकल्टी के 147 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कल्याणी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2021 है. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिए आवेदन संबंधी सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, ताकि किसी प्रकार की गलती ना हो. क्योंकि एक गलती आवेदन के रद्द किये जाने का कारण बन सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation