चाहे स्कूल परीक्षा की बात करें, कॉलेज परीक्षा की या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की, हर जगह बेहतरीन नतीजे पाने के लिए अच्छे स्टडी नोट्स एक अहम् भूमिका निभाते हैंl लगभग हर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी अपने अकादमिक सेशन की शुरुआत से नियंत्रित रूप से कक्षा में उपस्थित रहकर व किताबें पड़कर, करनी शुरू कर देता हैl लेकिन अगर आप परीक्षा के दौरान पूरे साल के दौरान पढ़े एक एक शब्द को दुहराना चाहो तो यह संभव नहींl दूसरा ऐसा करने से हम तैयारी के लिए मिले समय का भी सदुपयोग नहीं कर पाएंगेl इसलिए ऐसे में स्टडी नोट्स कम समय में असरदार पढ़ाई करने में मददगार साबित होते हैंl
क्यों ज़रूरी है स्टडी नोट्स बनाना?
किसी भी प्रकार की परीक्षा में बेहतरीन नतीजे प्राप्त करने के लिए अच्छे स्टडी नोट्स की महत्वता इस बात से सामने आती है कि इनके द्वारा एक तो आप आसानी से साल भर के पाठ्यक्रम का निचोड़ जानते हुए कम समय में सभी महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी कर सकते हैं और दूसरा नोट्स तैयार करते समय आप जब किसी महत्वपूर्ण जानकारी को आप पेपर पर लिखते हैं तो इससे वह जानकारी आपके दिमाग में और मज़बूत हो जाती है जो महज़ महज़ पढ़ने से संभव नहीं हो पाताl
कैसे बनाएं अच्छे व असरदार नोट्स?
स्टडी नोट्स कुछ इस प्रकार होने चाहिए कि उसमे से आपको हर महत्वपूर्ण जानकारी उचित व सरल तरीके से मिल सके जिससे आप आने वाले इम्तिहान के लिए असरदार तरीके से पढ़ाई कर सकोl
हम यहाँ 7 ऐसे तरीके आपको बताएंगे जिनको ध्यान में रखकर बनाये गए नोट्स की मदद से आप निश्चित रूप से एक सफल परीक्षा देने की ओर अग्रसर हो सकेंगेl
अच्छे स्टडी नोट्स बनाने की लिए 7 महत्वपूर्ण तरीके कुछ इस प्रकार हैं:
1. स्टडी नोट्स को शॉर्ट व सीमित ही रखें
परीक्षा की तैयारी के लिए बनाए गए नोट्स हमेशा ‘short’ और ‘to the point’ ही होने चाहिए जिनकी मदद से आप परीक्षा के दिनों में कम समय में ही किसी भी विषय के पूर्ण सिलेबस को आसानी से तैयार कर सकेंl नोट्स कुछ इस प्रकार होने चाहिए जिनमे आपको पूरे साल की गयी पढ़ाई का निचोड़ मिल सकेl इसके लिए आपको साल की शुरुवात से ही नोट्स बनाने होंगेl आपके शिक्षक जो आपको कक्षा में पढ़ाते हैं, सभी अपने अपने विषय में अनुभवी व तजरबेकार होते हैं और वे जो भी कक्षा में पढ़ाते हैं वह सब काफ़ी महत्वपूर्ण होता है और हो सकता है उनमे से कुछ जानकारी आपको किताबों में से भी ना मिल पाएl इसलिए कक्षा में पढ़ाये गए हर महत्वपूर्ण टॉपिक को ज़रूर नोट करेंl अपने नोट्स में सिर्फ़ उचित जानकारी ही शामिल करेंl लम्बे नोट्स पढ़ने के लिए बोरिंग तो होंगे ही साथ ही इससे पूर्ण सिलेबस तैयार करने के लिए समय की भी कमी हो जाएगीl
2. हर इम्पोर्टेंट टॉपिक को क्रमवार तरीके से नोट करना है ज़रूरी
जैसे कि ऊपर हमने बात की कि कक्षा में अध्यापक जो भी पढ़ाते हैं वे सब काफ़ी महत्वपूर्ण होता हैl इसीके साथ अपने तजरबे के कारण अध्यापक हर महत्वपूर्ण टॉपिक को ऐसे क्रम में बयाँ करते हैं जिससे छात्रों को याद करने में आसानी रहेl इस लिए हर टॉपिक को सही क्रम में ही नोट करें ताकि उसे याद करने तथा बाद में दोहराने में आसानी होl
3. किताब में दी गई हर महत्वपूर्ण जानकारी को नोट करें
बेशक आपने सारा साल कितनी भी तैयारी क्यूँ ना की हो लेकिन इतनी विशाल जानकारी में से बहुत से ऐसे टॉपिक होंगे जो शायद साल के आखिर में इम्तिहान आने तक हमारे दिमाग से निकल जाएँ l फिर इम्तिहान के दौरान शायद आपके पास इतना समय भी नहीं होगा के आप दोबारा से किताब खोलें और एक एक टॉपिक पढ़ना शुरू करेंl इसलिए जब आप कक्षा में या घर में कोई पाठ पढ़ते हैं तो जैसे ही कोई महत्वपूर्ण लाइन या टॉपिक सामने आए तो तुरंत उसे नोट कर लें ताकि बाद में उसे याद करना या दोहराना आपके लिए आसान हो सके l
4. चार्ट, चित्रण या टेबल का प्रयोग करें व कम से कम टेक्स्ट लिखें
जिन टॉपिक्स को याद करने में मुश्किल होती हो या आपको बोरिंग लगते हों उनको चार्ट या चित्रण के रूप में नोट करेंl लगातार टेक्स्ट पढ़ना काफ़ी बोरिंग हो जाता हैl इसलिए अपने नोट्स को interesting बनाने के लिए उनमे चार्ट, चित्रण या टेबल को ज़रूर शामिल करेंl
जैसे कि अगर आप डी. सी. जनरेटर की वर्किंग या बनावट के बारे में नोट बना रहे हों तो ज़्यादा लिखने की बजाये सही चिन्हों व लेबलिंग के साथ एक चित्र के रूप में सारी जानकारी दर्शाना जैसे नीचे दिया गया है, ज़्यादा बेहतर व सुविधाजनक होगाl
ऐसे में चित्र पे एक नज़र डालते ही सारी जानकारी आप के दिमाग में आ जाएगीl इसी प्रकार गणित के सभी फोर्मुले एक टेबल के रूप में नोट करने से उनको दोहराना काफी आसान हो जाता हैl
5. नोट्स में करें सरल भाषा का उपयोग
याद रखें आप जो नोट्स बना रहे हैं वे इस तरह होने चाहिए कि जैसे ही आप उनपे एक नज़र डालो सब कुछ आप के दिमाग में बैठता चला जाए और ये तब ही हो सकता है जब आपके स्टडी नोट्स ‘Easy to understand’ होंगे यानि उनकी भाषा बिलकुल सरल होगीl किसी भी मुश्किल से मुश्किल टर्मिनोलॉजी को अगर आप थोड़ा सोच कर उसको सरल भाषा में अपने शब्दों में बदलकर लिखते हैं तो उसे याद करने में काफी आसानी होती हैl
6. नोट्स हमेशा एक नोटबुक में ही एकत्रित करें
ज़्यादातर विद्यार्थी लूज़ पेपर्स में नोट्स बनाते हैं जिनको एकत्रित करके क्रमवार तरीके से संभालना मुश्किल हो जाता हैl इस लिए एक नोटबुक या डायरी में नोट्स बनाएं जिसको सँभालने में आपको कोई मुश्किल ना होl हर विषय के नोट्स को एक अलग नोटबुक में ही लिखेंl नोटबुक को आप आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते होl इलेक्ट्रॉनिक नोटपैड के इस्तेमाल से बचेंl नोट्स सिर्फ़ पेन पेपर की मादा से ही बनाएं जिससे आपको चीज़ों को याद करने में तो आसानी होगी ही साथ ही नोट्स आपके पास परमानेंट रूप से स्टोर हो जाएंगेl
7. नोट्स को interesting बनाने के लिए थोड़ा आकर्षित रूप दें
जिस प्रकार खाना खाने से पहले अगर देखने में अच्छा लगे तो उसे खाने की लालसा और बढती है ठीक उसी प्रकार अगर हमारे द्वारा स्टडी नोट्स देखने में आकर्षित होंगे तो उन्हें पढ़ने में भी उतना ही मजा आएगाl दरअसल अच्छी दिखने वाली चीज़ हमेशा हमें आकर्षित करती हैl तो क्यूँ ना यही ट्रिक पढ़ाई में भी अजमाया जाएl नोट्स को सुन्दर लिखावट में लिखेंl हैडिंग व सब-हैडिंग को गहरे रंग से लिखें जिससे आप उनको पहली ही नज़र में पढ़ सकोl एक टॉपिक के ख़तम होते ही 2 लाइनों का अंतर छोडें और फिर दूसरा टॉपिक शुरू करेंl
इस तरह नोट्स बनाते समाय अगर उपरोक्त बताई कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखा जाए तो आपके द्वारा बनाये स्टडी नोट्स परीक्षा में बेहतरीन नतीजे हासिल करने में मील का पत्थर साबित हो सकते हैंl ज़रूरत है तो बस थोड़ी मेहनत और विश्लेषण कीl
जानिए 7 मज़ेदार तरीके जिनसे इंग्लिश स्पेल्लिंग व ग्रामर सीखना होगा बेहद आसान
इन 7 तरीकों से आपके सीखने की क्षमता जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगी
दिमागी तीव्रता बढ़ाने वाले ये 8 तरीके हर विद्यार्थी के लिए जानना है बेहद ज़रुरी