कोविड – 19 के कारण संसार के अधिकतर देशों में लॉकडाउन के चलते आजकल ‘स्टडी एट होम’ कॉन्सेप्ट को विशेष महत्त्व दिया जा रहा है. इस लॉकडाउन के दौरान अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन या स्किल सेट को बढ़ाने के लिए यह अवसर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के साथ ही विभिन्न प्रोफेशनल्स के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको यह जानकर बड़ी प्रसन्नता होगी कि, पूरे विश्व के 3.20 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स कोर्सेरा से अपने टैलेंट और स्किल सेट्स के मुताबिक ऑनलाइन कोर्सेज कर रहे हैं और 4.8 मिलियन से ज्यादा लोग कोर्सेरा से सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं. कोर्सेरा पर आपके लिए इस कोविड – 19 लॉकडाउन के दौरान 14 सौ प्लस कोर्सेज फ्री ऑफ़ कास्ट ऑफर किये जा रहे हैं. कोर्सेरा पर आपके लिए स्टडी मटीरियल और असाइनमेंट्स भी उपलब्ध हैं. यह ई-लर्निंग वेबसाइट कोर्सेरा आपके लिए बहुत से महत्त्वपूर्ण कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट और फीस ऑप्शन के साथ ऑफर करती है. कोर्सेरा वेबसाइट पर विश्व की अधिकतर लोकप्रिय यूनिवर्सिटीज़ - स्टेनफोर्ड, ड्यूक, इम्पीरियल, पेनसिलवेनिया, प्रिन्सटन, मिशिगन पार्टनरशिप के माध्यम से इंटरनेशनल लेवल पर स्टूडेंट्स को स्टडी एट होम कॉन्सेप्ट के आधार पर ग्लोबल एजुकेशन ऑफर कर रही हैं. ये सभी कोर्सेज कोर्सरा पर 07 मई से शुरू हो चुके हैं.
कोर्सेरा ‘स्पेशलाइजेशन’ के तहत स्टूडेंट्स स्पेशलाइजेशन मोड में अपना कोर्स पूरा करने के बाद कुछ निश्चित फीस देकर संबद्ध यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. दरअसल, कोर्सेरा वेबसाइट पर सभी लेवल्स के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए फ्री और पेड ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं. जो स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स निरंतर कुछ नया या खास सीखना चाहते हैं, उनके लिए कोर्सेरा एक बेहतरीन ऑनलाइन वेबसाइट है क्योंकि यहां आपके लिए 39 सौ कोर्सेज और 400 स्पेशलाइजेशन्स उपलब्ध हैं.
कोर्सेरा से आप इन प्रमुख कोर्सेज स्ट्रीम्स में कर सकते हैं सूटेबल ऑनलाइन कोर्स
अब हम यहां आपके लिए ऐसी प्रोफेशनल/ टेक्निकल और एजुकेशनल स्ट्रीम्स की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जिनके तहत आप अपना मनचाहा ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं जैसेकि:
- डाटा साइंस
- कंप्यूटर साइंस
- बिजनेस स्टडीज़
- टेक्नोलॉजी
- हेल्थकेयर
- आईटी एंड क्लाउड कंप्यूटिंग
- आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज़
- फिजिकल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग
- प्रोफेशनल डेवलपमेंट
AICTE के ई-लर्निंग पोर्टल से करें ऑनलाइन कोर्सेज फ्री में
कोर्सेरा पर आपके लिए उपलब्ध हैं ये लोकप्रिय ऑनलाइन कोर्सेज
यहां हम आपके लिए कोर्सेरा वेबसाइट पर उपलब्ध प्रमुख फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑनलाइन कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं ताकि आप इस कोविड - 19 लॉकडाउन के दौरान अपने लिए सबसे सूटेबल ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन कर सकें:
- साइंस मैटर्स: लेट्स टॉक अबाउट कोविड 19 – इम्पीरियल कॉलेज, लंदन
- फाइनेंशल मार्केट्स – येल यूनिवर्सिटी
- मशीन लर्निंग – स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- दी साइंस ऑफ़ वेल-बीइंग – येल यूनिवर्सिटी
- लर्निंग हाउ टू लर्न: पावरफुल मेंटल टूल्स टू हेल्प यू मास्टर टफ सब्जेक्ट्स – कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
- फाइनेंशल इंजीनियरिंग एंड रिस्क मैनेजमेंट: पार्ट I – कोलंबिया यूनिवर्सिटी
- क्रिप्टोग्राफ़ी I – स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- बुद्धिज़्म एंड मॉडर्न साइकोलॉजी – प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी
- सोशल साइकोलॉजी – वेस्लेयन यूनिवर्सिटी
- कंप्यूटर साइंस: प्रोग्रामिंग विद ए पर्पस – प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी
- IBM डाटा साइंस – IBM
- अल्गोरिथ्म्स, पार्ट I – प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी
- सीइंग थ्रू फोटोग्राफ्स – दी म्यूजियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट
- प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल – बोक्कोनी यूनिवर्सिटी
- लर्न टू प्रोग्राम: दी फंडामेंटल्स - टोरंटो यूनिवर्सिटी
- इंटरनेट हिस्ट्री, टेक्नोलॉजी एंड सिक्यूरिटी, मिशिगन यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू फिलोसोफी – एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
- सक्सेसफुल नेगोशियेशन: एसेंशियल स्ट्रेटेजीज एंड स्किल्स – यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन
- इंग्लिश फॉर करियर डेवलपमेंट – पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- मैनेजमेंट ऑफ़ फैशन एंड लक्ज़री कम्पनीज़ – बोक्कोनी यूनिवर्सिटी
- पाइथन बेसिक्स (बिगनर) (फ्री कोर्स) – मिशिगन यूनिवर्सिटी
- पाइथन एंड स्टेटिस्टिक्स फॉर फाइनेंशल एनालिसिस (इंटरमिडीएट) (फ्री कोर्स) – हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- इंट्रोडक्शन टू स्क्रिप्टिंग इन पाइथन (बिगनर) (फ्री कोर्स) – राइस यूनिवर्सिटी
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज, पार्ट ए (इंटरमिडीएट) (फ्री कोर्स) – वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- जावा प्रोग्रामिंग एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फंडामेंटल्स (स्पेशलाइजेशन) (बिगनर) (फ्री कोर्स) – ड्यूक यूनिवर्सिटी
स्टूडेंट्स और पेशेवरों के लिए ये हैं NPTEL के ऑनलाइन कोर्सेज
कोर्सेरा पर उपलब्ध डाटा साइंस के कोर्सेज
- डीप लर्निंग स्पेशलाइजेशन
यह कोर्स 11 मई से शुरू हो रहा है और फ्री ऑफ़ कॉस्ट है. डाटा साइंस के मशीन लर्निंग कोर्स में आप न्यूरल नेटवर्क्स के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करेंगे. ये न्यूरल नेटवर्क्स हमारी तरह सोचते और सीख सकते हैं. यह कोर्स आपको आर्टिफिशल न्यूरल नेटवर्क्स के काम करने के तरीके और वास्तविक संसार में उन्हें इस्तेमाल करने के बारे में जरूरी जानकारी देगा.
- मशीन लर्निंग
मशीन लर्निंग के माध्यम से किसी मानवीय हस्तक्षेप के बिना ही मशीनों से बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस हासिल किया जा सकता है. इस कोर्स में आपको मशीन लर्निंग अल्गोरिथम्स की महत्त्वपूर्ण बेसिक जानकारी और समझ हासिल हो जायेगी ताकि विभिन्न सिस्टम्स में किसी दिए गए डाटा के पैटर्न्स को पहचान कर सटीक प्रिडिक्शंस करने में मदद मिले सके. कोर्सेरा पर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी यह कोर्स ऑफर कर रही हैं और यह कोर्स भी 11 मई से शुरू हो रहा है.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation