तेनू घाट विद्युत् निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ 04 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 मार्च 2017
पदों का विवरण :
कार्यपालक पद :
- कार्मिक अधिकारी : 2 पद (01 अनारक्षित, 01एससी)
- लेखा अधिकारी : 02 पद (01 अनारक्षित, 01एससी-बैकलॉग)
- संपदा अधिकारी : 01 पद (अनारक्षित)
- सुरक्षा अधिकारी : 01 पद (अनारक्षित)
- सहायक कार्यपालक इंजीनियर : 05 पद (01 अनारक्षित, 01एसटी, 03एससी)
- सहायक कार्यपालक इंजीनियर (आईटी) : 02 पद (0101 अनारक्षित, 01बीसी-I)
- सहायक कार्मिक अधिकारी : 06 पद (03 अनारक्षित, 01एसटी, 01एससी, 01 बीसी-I)
गैर-कार्यपालक पद :
- सहायक ऑपरेटर : 40 पद (20अनारक्षित, 10एसटी, 04एससी, 03 बीसी– I, 03 बीसीC-II)
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
कार्यपालक पद :
- कार्मिक अधिकारी :सरकारी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से न्यूनतम 50% (एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 45%) अंकों के साथ 02 वर्ष की अवधि का नियमित एमबीए/पीजीडीएम–एचआर/पीएम/आईआर/लेबर वैलफेयर.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
सामान्य : 01.01.2017 को 35 वर्ष अर्थात 01.01.1982 से पूर्व पैदा न हुए हों.
ओबीसी : 37 वर्ष (पुरुष), 38 वर्ष (महिला)
एससी/एसटी : 40 वर्ष (पुरुष और महिला)
टीवीएनएल में संविदा के आधार पर कार्यरत अधिकारी : 50 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
अभ्यर्थियों को 04 मार्च 2017 तक टीवीएनएल की वेबसाइट www.tvnlonline.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation