यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने जनरल मैनेजर, एडिशनल/ डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2018
पद रिक्ति विवरण:
• चीफ सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस) / सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस) / एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस) - 3 पद
• चीफ सुपरिन्टेन्डेन्ट (मिल) / सुपरिन्टेन्डेन्ट (मिल) / एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (मिल) - 3 पद
• एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (सिविल) / डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट (सिविल) - 3 पद
• मैनेजर (पर्सनल) / एडिशनल मैनेजर (पर्सनल) - 2 पद
• मैनेजर (एकाउंट्स) / एडिशनल मैनेजर (एकाउंट्स) - 1 पद
• सुपरिन्टेन्डेन्ट (जियोलॉजी) / एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (जियोलॉजी) - 1 पद
• एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग) / डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट (एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग) - 1 पद
• एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ऑपरेशन्स, झारखंड) - 1 पद
• जनरल मैनेजर (माइंस) - 1 पद
• डीजीएम (लीगल) / मैनेजर (लीगल) - 1 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• चीफ सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस) / सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस) / एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस) - खनन इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष.
• चीफ सुपरिन्टेन्डेन्ट (मिल) / सुपरिन्टेन्डेन्ट (मिल) / एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (मिल) - केमिकल इंजीनियरिंग / मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग / मिनरल प्रोसेसिंग में एमएससी या समकक्ष.
• एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (सिविल) / डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट (सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष.
• मैनेजर (पर्सनल) / एडिशनल मैनेजर (पर्सनल) - वैधानिक प्राधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में डिग्री जिसमें इंजीनियरिंग और दो साल की अवधि की पूर्णकालिक पीजी डिग्री / डिप्लोमा शामिल है.
• मैनेजर (एकाउंट्स) / एडिशनल मैनेजर (एकाउंट्स) - सीए या आईसीडब्ल्यूए या एमबीए फाइनेंस
• सुपरिन्टेन्डेन्ट (जियोलॉजी) / एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (जियोलॉजी) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी / एप्लाइड जियोलॉजी में पीजी डिग्री.।
• एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग) / डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट (एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग) - पर्यावरण इंजीनियरिंग या इंजीनियरिंग की किसी भी अन्य शाखा में डिग्री या कार्बनिक / अकार्बनिक रसायन विज्ञान में पीएचडी पर्यावरण इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा या फुल टाइम सर्टिफिकेट कोर्स.
• एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ऑपरेशन्स, झारखंड), जनरल मैनेजर (माइंस) - माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक.
• डीजीएम (लीगल) / मैनेजर (लीगल) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री.
आयु सीमा:
• चीफ सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस / मिल) / सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस / मिल) / एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (माइंस/ मिल) - 45 साल / 40 साल / 35 साल
• एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (सिविल) / डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट (सिविल) - 3 पद
• मैनेजर (पर्सनल /एकाउंट्स) / एडिशनल मैनेजर (पर्सनल / एकाउंट्स) / • सुपरिन्टेन्डेन्ट (जियोलॉजी) / एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (जियोलॉजी) - 40 साल / 35 वर्ष
• एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट (एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग) / डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट (एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग) - 35/30 साल
• एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ऑपरेशन्स, झारखंड) - 53 साल
• जनरल मैनेजर (माइंस) - 50 साल
• डीजीएम (लीगल) / मैनेजर (लीगल) - 48 साल / 40 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार को टाइप किया हुआ आवेदन पत्र जमा करना होगा, जिसमें संबंधित दस्तावेजों के साथ पूर्ण विवरण दर्ज किया जाना चाहिए. आवेदन डीजीएम (इंस्टीट्यूट / पर्सनल & आईआरएस) यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (भारत सरकार का एक उद्यम) पीओ. जदुगुडा माइंस, जिला- सिंहभूम ईस्ट, झारखंड -832102 के पते पर 18 अगस्त 2018 तक या उससे पहले भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
• सामान्य / ओबीसी - रु. 50 / -
• अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला - शून्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation