यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं. परीक्षा 8 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी.
नेट परीक्षा सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ एजूकेशन द्वारा आयोजित की जा रही है. सीबीएसई देश भर के 91 चयनित शहरों में 84 विषयों में नेट परीक्षा आयोजित करेगी.
जो उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) में अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वह संबंधित विषय में पीजी या रिसर्च कर सकते हैं और ऐसे उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भी योग्य होंगे. जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों पर निर्भर करेगी. हालांकि, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य उम्मीदवारों को जेआरएफ के लिए नहीं माना जाएगा. 8 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, यूजीसी नेट 2018 प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. फिर, उम्मीदवार सभी आवश्यक विवरण यानी आवेदन संख्या, पासवर्ड, सुरक्षा पिन आदि यथा स्थान भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. फिर, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार भविष्य के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक क्लिक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation