भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई),चंडीगढ़ ने स्टेनो के पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 09 फरवरी 2017 तक uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 09 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 01
पद का नाम : आशुलिपिक
पात्रता-मानदंड : अभ्यर्थी मूल संवर्ग में समान वेतनमान(रु.9300- 34800+4200 पीबी-ll) में सदृश पद धारण किए हो, या उसे रु.5200-20200 + 2400के वेतनमान में कार्य करने का चार वर्ष का अनुभव हो.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 09 फरवरी 2017 तक अपने आवेदन-पत्र उप निदेशक (प्रशासन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई),इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), तीसरी और चौथी मंजिल, एससीओ-139.141, सेक्टर-17 सी, चंडीगढ़-160017 को भेज सकते हैं.
Comments