भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), मानेसर ने उप निदेशक और तकनीकी अधिकारी के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 28 फरवरी 2017 तक uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 02
पदों का नाम :
उप निदेशक : 01
तकनीकी अधिकारी : 01
उप निदेशक के पद के लिए पात्रता-मानदंड : एमसीए/बीई कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग/आईटी या समकक्ष या एमएससी कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी या समकक्ष.अभ्यर्थी समान वेतनमान में सदृश पद धारण किए हो, या उसे रु.15600-39100/- प्लस ग्रेड वेतन रु.5400/- के वेतनमान में नियमित सेवा का पाँच वर्ष का अनुभव हो.
तकनीकी अधिकारी के पद के लिएपात्रता-मानदंड : बीसीए/बीएससी/डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग/आईटी या समकक्ष या एमएससी कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या समकक्ष.अभ्यर्थी समान वेतनमान में सदृश पद धारण किए हो, या उसे रु.9300-34800/- प्लस ग्रेड वेतन रु.4200/- के वेतनमान में नियमित सेवा का छह वर्ष का अनुभव हो.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 28 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation