UP Police भर्ती 2021: पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस खुशखबरी लेकर आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग जल्द ही कांस्टेबल के 25000 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है. कांस्टेबल पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किया जाएगा. वैसे अभी तक इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस माह यानी नवंबर के अंतिम सप्ताह तक या दिसम्बर के पहले सप्ताह में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार नोटिफिकेशन की जानकारी हमारे जागरण जोश पोर्टल या फिर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा दिसंबर के आखिरी सप्ताह या फिर जनवरी में आयोजित किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन चरण शामिल होंगे.भर्ती परीक्षा ऑफलाइन (Ofline Exam)आयोजित की जाएगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, हर प्रश्न के लिए 2 अंक मिलेंगे, कुल 300 अंक की परीक्षा होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation